Headphones

WhatsApp Business ने new updates में दिये दो खास फीचर

WhatsApp समय-समय अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट लेकर आता रहता है. WhatsApp business new updates ये व्यापारी भइओ के लिए बहोत ही खास हे। इस लिए अंत तक जरूर देखे।

बुधवार को वॉट्सऐप ने ई-कॉमर्स ( WhatsApp business ) के लिए दो खास फीचर्स को रिलीज किया है,

आप में से अभी भी कई लोग Whatsapp Busineess App के बारे में नहीं जानते होंगे ,

आपको बता दे की ये बिज़नेस करने वाले लोगो के लिए बहोत ही उपयोगी अप्प हे।

Whatsapp Business DOWNLOAD करे यहा से

जिसके जरिए लोगों को आसानी से पता लग सकेगा कि उनके लिए क्या उपलब्ध है

और उद्यमियों को वॉट्सऐप फॉर बिजनेस (WhatsApp Business new updates ) पर अपने उत्पादों को जल्दी बेचने में मदद मिल सके.

कंपनी ने कहा कि वह अब व्यवसायों को केवल मोबाइल फोन के बजाय वॉट्सऐप वेब/डेस्कटॉप से भी अपनी कैटलॉग बनाने और इसे प्रबंधित करने की सेटिंग प्रदान कर रही है.

Edit your Premium Photo with CANVA

WhatsApp ने एक बयान में कहा, “ कई कंपनियां कंप्यूटर से अपनी इंवेंट्री का प्रबंधन करती हैं,

इसलिए यह नया विकल्प नई वस्तुओं या सेवाओं को जोड़ना आसान और तेज बना देगा, ताकि उनके ग्राहकों को पता चले कि क्या उपलब्ध है,खरीदने के लिए ”

कंप्यूटर के एक्सपर्ट हो जायेंगे , देखे ये Computer shortcut key [ computer mastery key ]

Whatsapp Business कैसे करे इस्तेमाल

यह एक रेस्टोरेंट या कपड़े की दुकान जैसे बड़े अविष्कारों वाली कंपनियों के लिए उपयोगी होगा, ताकि वे कंप्यूटर जैसी बड़ी स्क्रीन से अपने Stock लिस्ट का प्रबंधन कर सकें.

कंपनी का कहना है कि वर्तमान में दुनिया भर में इसके 80 लाख से अधिक Business Catalogue हैं.

जिसमें भारत में 10 लाख शामिल हैं.कंपनी ने पिछले साल छुट्टियों की खरीदारी के मौसम में वॉट्सऐप पर कार्ट्स पेश कीं, ताकि लोग एक कैटलॉग ब्राउज कर सकें, कई उत्पादों का चयन कर सकें और कंपनी को एक संदेश के रूप में ऑर्डर भेज सकें.


अब यह उन्हें अपने कैटलॉक से कुछ उत्पादनों को छिपाने (हाइड) का विकल्प देता है.

इसके अलावा जब उत्पादन स्टॉक में फिर से आ जाते हैं या ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाते हैं, तो इसे फिर से आसानी से दिखाया जा सकता है.

कब से मिलेंगे यह फीचर ?

कंपनी ने कहा कि यह फीचर बुधवार से दुनिया भर के व्यवसायों के लिए शुरू हो रहा है.

हाल ही में हुए एक सर्वे के मुताबिक, भारत में 76 प्रतिशत ग्राहकों ने कहा है कि हम किसी ऐसी कंपनी से व्यापार करने या खरीदारी करने की अधिक संभावना को देखते है जिस में हम एक मेसेज के माध्यम से संपर्क कर सके।

यानी की आसानी से कंपनी से संपर्क कर सके।

व्हाट्सप्प के वीडियो स्टेटस डाउनलोड करे बिना किसी ऐप के Download Now .

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हे तो , ये हे BEST APP FOR CREDIT CARD BILL PAYMENT APP.

KISHAN

Recent Posts

Pavan agrawal free blogging course in hindi | pawan agarwal seo tools

HOW TO BE A SUCCESSFUL BLOGER IN HINDI | pawan agarwal seo tools Read More

1 day ago

Funny Hindi Joke With Images | Latest Comedy Jokes

बस में यात्रा कर रही महिला टिकट मांगने पर बस कंडक्टर से गुस्से में बोली… Read More

5 days ago

ગુરુ દક્ષિણા માં શું આપું ? તદ્દન નવા ગુજરાતી જોક્સ

નવા ગુજરાતી જોક્સ 😅 જામો પડી જાય એવા નવા ગુજરાતી જોક્સ 😅 જામો પડી જાય… Read More

5 days ago

Motivational Good Morning WhatsApp Status In Hindi

Good Morning Quotes Inspirational in Hindi text Read More

6 days ago

BOB Recruitment 2024  Registration Started, Apply Fast

BOB Recruitment 2024 : बैंक ऑफ बड़ौदा अनुबंध के आधार पर बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट (बीसी) पर्यवेक्षकों… Read More

6 days ago

Infinix Hot 50 Pro Phone जिसमे है 200 MP कैमेरा 🤗 । New Mobile Launched

Infinix Hot 50 Pro Phone : Infinix Hot 50 Pro फोन एक बार फिर भारतीय… Read More

1 week ago