Tech News Today ( hindi ) : यूट्यूब ने एक बयां जारी करते हुवे बताया है की यूट्यूब प्लेबल्स ( YouTube Playables ) सेगमेंट के साथ गेमिंग को अपने प्लेटफॉर्म पर लाएगा। जनवरी 2023 में अपनी स्टेडिया गेमिंग सेवा बंद करने के बाद इसे Google के लिए गेमिंग में वापस कदम माना जा रहा है।
30 से अधिक मिनी-गेम
दो महीने बाद जब कुछ सिलेक्टेड लोगो के साथ यह सुविधा का परीक्षण शुरू किया, तो यूट्यूब प्लेएबल्स आखिरकार यहां है और इसे 30 से अधिक मिनी-गेम या आर्केड जैसे गेम के साथ लॉन्च किया गया है।
केवल प्रीमियम ग्राहकों के लिए एंग्री बर्ड्स शोडाउन, ब्रेन आउट, डेली सॉलिटेयर, द डेली क्रॉसवर्ड और और भी कई लोकप्रिय गेम्स यूट्यूब प्लेबल्स में देखने को मिलेगी।
प्रीमियम यूजर्स को अलर्ट जारी
ड्रॉयडलाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रीमियम यूजर्स को अलर्ट जारी करके एक नोटिफिकेशन पिछले हफ्ते भेजा गया था कि यह फीचर यूट्यूब पर आ रहा है। नोटिफिकेशन में यूजर्स को इस फीचर को ऑन करके ट्राई करने की सलाह दी गई है।
एक्सप्लोर टैब पर एक अलग सेक्शन
इन फीचर्स को चुनने पर प्रीमियम यूजर्स को यूट्यूब के एक्सप्लोर टैब पर एक अलग सेक्शन दिखाई देगा, जिसे यूट्यूब प्लेबल्स कहा जाता है। इस पर टैप करने पर प्लेबल्स यूजर्स को एक अलग स्क्रीन पर ले जाता है जो प्लेबल्स का होम टैब होता है। इसके बगल में एक और ‘ब्राउज़’ टैब भी है।
गेम को जारी करने या न करने पर फैसला लिया जायेगा
YouTube Playables की सुविधा प्रीमियम यूज़र्स के लिए 28 मार्च, 2024 तक उपलब्ध होगी। उसके बाद, यूट्यूब अपनी प्रतिक्रिया के आधार पर गेम को जारी करने या न करने पर फैसला लिया जायेगा
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
LOKPRIY POST
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.