Why sri lanka cricket board suspended by icc : आईसीसी ने श्री लंकाँ सर्कार के हस्तक्षेप के कारण श्रीलंका क्रिकेट को निलंबित किया। ICC का मानना है कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है।
आपको बता दे की अबसे जब तक ICC यह फैसला वापस नहीं लेती तब तक श्री लंका एक भी ICC द्वारा आयोजित क्रिकेट श्रृंखला नहीं खेल सकेंगी , यानी आंतर राष्ट्रिय क्रिकेट मैच नहीं खेल पायेगी।
SRI LANKA CRICKET BOARD SUSPENDED
श्रीलंका के लिए पिछले कई मैच काफी खराब रहे
श्रीलंका के लिए पिछले कई मुकाबले काफी खराब हुवे है कुछ अपने पर्फोमन्स के चलते और कुछ कंट्रोवर्सी के चलते . एशिया कप 2023 में फाइनल मुकाबले में भारत के सामने पूरी टीम 50 रनों में ऑल आउट हो गई थी.
श्रीलंका ने विश्वकप में भी क्वालिफायर्स राउंड के जरिए क्वालिफाई किया था. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट फैसले पर भी काफी विवाद हुआ. टीम का प्रदर्शन सामान्य टीम की तरह रहा है.
आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को क्यों निलंबित किया?
आईसीसी ने अपना बयान जारी करते हुवे कहा, ‘आईसीसी बोर्ड ने आज बैठक की. इसमें फैसला लिया कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है. खासकर अपने मामलों को स्वायत्त रूप से अपने कामकाज नहीं कर पा रहा है. साथ ही ये भी सुनिश्चित नहीं किया गया कि शासन, रेगुलेशन और एडमिनिस्ट्रेशन में सरकार का दख्ल नहीं होना चाहिए.
नई नई सरकारी नौकरी/योजना के लिए WhatsApp ग्रुप | यहाँ से जुड़े |
नए मोबाइल की जानकारी के लिए Instagram फॉलो करे | यहाँ से जुड़े |
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.