भारत vs ऑस्ट्रेलिया तीसरा मैच ( India vs Australia 3rd ODI ) : भारत vs ऑस्ट्रेलिया तीसरा मैच राजकोट के खंडेरी स्टेडियम राजकोट ( Saurashtra Cricket Association Stadium ) में 27 सितम्बर 2023 खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जित कर पहले बल्ले बाजी करते हुवे 352 रन बनाकर भारत को जित के लिए 353 रनो का लक्ष दिया।
नई नई सरकारी नौकरी/योजना के लिए WhatsApp ग्रुप | यहाँ से जुड़े |
नए मोबाइल की जानकारी के लिए Instagram फॉलो करे | यहाँ से जुड़े |
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने 96 रन 84 गेंदों में बनाये और स्टीव स्मिथ ने 74 रन 61 गेंदों में बनाये.
भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 81 रन 57 गेंदों में विराट कोहली ने 56 रन 61 गेंदों में श्रेयस अयर ने 48 रन 43 गेंदों में बनाये
किस की वजह से भारत ने तीसरा एक दिवसीय मैच हारा ? ( India vs Australia 3rd ODI )
इस लेख में जानेंगे की पिछले 2 ODI में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद भारत तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्यों जीत नहीं पायी ?
लेकिन सबसे पहले जानते है की इस क्रिकेट मैच का प्लेयर ऑफ़ ध मैच कौन रहा . आपको बता दे की ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैच 4 विकेट लिए थे जिसमे विराट कोहली का भी विकेट शामिल है।
आपको बता दे की ग्लेन मैक्सवेल ने 10 ओवरों में सिर्फ 40 रन देकर भारत के 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए जिसमे रोहित शर्मा , वाशिंगटन सुन्दर , विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का विकेट शामिल है।
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.