श्रीलंका के दौरे में कौन होंगा भारतीय टीम का नया कप्तान ? हार्दिक, सूर्या या फिर सुभमन गिल ?

भारतीय टीम का नया कप्तान ?

INDIA CAPTAIN FOR SHRILANKA TOUR : भारतीय टीम का नया कप्तान 27 जुलाई से शुरू हो रहे भारत बनाम श्रीलंका T20 मैच की टीम का चयन हो सकता है , जैसा की आप सब जानते है की रोहित शर्मा ने टी ट्वेंटी से रिटायरमेंट ले लिया है तो श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कौन करेगा ये एक सवाल आपके मन में होंगा.

ज़िम्बाब्वे के दौरे पे शफल रहे कप्तान शुभमन गिल या फिर हार्दिक पंड्या या फिर सुर्यकुमार यादव कौन होगा परमेनन्ट भारतीय टीम का कप्तान इसको लेकर BCCI की चयनकर्ता सदस्यों की आज बैठक होने की सम्भावना है।

indian won t20 world cup

हार्दिक पंड्या की मुश्किल

हार्दिक पंड्या की पर्फोमन्स को लेकर कोई सवाल नहीं कर सकता लेकिन हार्दिक अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहे है। हार्दिक ने गुजरात टाइटन को पहली बार ही में आईपीएल विजेता बनाया था और दूसरे साल फाइनल तक पोह्चया था।

पिछले साल भारत में हुए एकदिवसीय वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक को चोट लग गई थी और इससे पहले भी वह चोटिल होते रहे है। BCCI के लिए ये एक बड़ा मुश्किल है की क्या करे ?

सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था

सूर्यकुमार ने कप्तान होते हुवे ऑस्ट्रेलिया को हराया था , पिछले साल नवंबर में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मेचो की टी20 श्रृंखला 4-1 से जीती थी उसके बाद साउथ अफ्रीका में 1-1 से सीरीज बराबर करी थी

गिल की जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छी कप्तानी

शुभमन गिल की कप्तानी में नई टीम इंडिया के साथ जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20I सीरीज 4-1 से जीत कर अपना लोहा मनवाया था आपको बता दे की इस टीम में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में से केवल 3 खिलाड़ी ही शामिल थे।

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from technology news hindi

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top