सोच रहे है ! 20000 के अंदर कौन सा samsung 5g phone फोन मेरे लिए सबसे अच्छा है ? जाने हिंदी लेख में

Best Samsung 5g phone Under 20000 in 2023 : सैमसंग भारत में एक स्टैण्डर्ड स्मार्टफोन फ़ोन के रूप में जनि जाती है। सैमसंग के 5G फ़ोन 2023 में खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आज इस बेस्ट 5G सैमसंग मोबाइल २०२३ के इस लेख में आपको लोक्रपिय सैमसंग 5G फ़ोन की बारे में बात करेंगे।

which Samsung 5g phone is best

Samsung 5g phone under 20000 : ज्यादातर लोग ये सोचते है की उनके लिए कौनसा सैमसंग का 5G स्मार्टफोन / मोबाइल खरीदना सही रहेंगा जो उन्हें अच्छी क्वालिटी और लम्बे समय तक बिना हैंग हुवे मोबाइल चलता रहे।

Samsung 5g phone under 20000 8gb ram 128gb rom

Samsung Galaxy M33 5G 8gb ram 128gb rom वाला सैमसंग का स्मार्टफोन है। यह फ़ोन कम बजट में कई ज्यादा फीचर दे रहा है और साथ में आपको सैमसंग ब्रांड का भरोसा भी मिलता है।

यह स्मार्टफोन 20000 रूपये के अंदर ही आपको खरीदने को मिल जाता है।

फ़ोन के अंदर गोरिला गिलास 5 की टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है।

फ़ोन के अंदर 128 GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है जो आप 1 TB तक एक्सपैंड कर सकते है।

फ़ोन में दोनों सिम नैनो है और यह फ़ोन 5G कनेक्टिविटी देने में सक्षम है।

PERFOMANCEDISPLAYCAMERABATTERY
Octa core (2.4 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)Samsung Exynos 12808 GB RAM6.6 inches (16.76 cm)400 PPI, TFT120 Hz Refresh Rate
super amoled display
50 + 5 + 2 + 2 MP Quad Primary CamerasLED Flash
8 MP Front Camera
6000 mAhFast ChargingUSB Type-C Port
8GB RAM & 128GB ROM SAMSUNG 5G SMARTPHONE 2023 UNDER 20000

सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी 8जीबी रैम और शानदार कैमरा सेटअप और लेटेस्ट फोटो एडिटिंग फीचर्स के साथ आता है. जो यूजर्स को उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिए हाई-क्वालिटी कंटेंट बनाने में सक्षम बनाता है। साथ ही यह फ़ोन 128 GB का बड़ा इनबिल्ट स्टोरेज और बड़ी बैटरी और फ़ोन के अंदर मौजूद एक पॉवरफुल प्रोसेसर फ़ोन की कर्यक्ष्मता को और बहेतरीन करता है।

COLOURDeep Ocean BlueEmerald BrownMystique Green
Operating SystemAndroid 126000 mAh Battery

samsung 5g phone
samsung 5g phone

Samsung Galaxy M33 5G PRICE

6GB + 128 GB 8G + 128 GB
17,999 INR19,499 INR
Buy NowBuy Now
इस फ़ोन के साथ सिर्फ आपको डाटा केबल ही दिया जाता है , फोन का चार्जर आपको अलग से लेना पड़ेंगा। Samsung Galaxy M33 Charger

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं