भारत में WhatsApp का विकल्प बन सकते हैं ये तीन ऐप,( WhatsApp alternative App in INDIA ) जानिए फीचर्स
व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी 15 मई 2021 से लागू हो जाएगी.
इस पॉलिसी को लेकर काफी विवाद चल रहा है. कई लोगों ने व्हाट्सएप का इस्तेमाल बंद कर दिया है.
#लोग जानकारी ढूंढ रहे हे , निचे दिए गए प्रश्नो की
व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर दुनिया के साथ साथ भारत में भी लोग नाराज हे
तमाम लोगों का मानना है कि कंपनी की नई पॉलिसी उनकी प्राइवेसी के खिलाफ है.
व्हाट्सएप इसको लेकर कई बार सफाई दे चुका है, लेकिन लोग अभी भी इसे लेकर संतुष्ट नहीं हैं.
व्हाट्सएप कि यह पॉलिसी 15 मई 2021 से लागू हो जाएगी.
जो लोग इसको स्वीकार नहीं करेंगे उन्हें अपना अकाउंट डिलीट करना पड़ेगा.
कई लोगों ने अब इस ऐप के विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं.
आज आपको ऐसे चार आपके बारे में बता रहे हैं जो देश में WhatsApp का बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.
जब से व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी का ऐलान हुआ है, तब से देश में टेलीग्राम एप की लोकप्रियता में काफी तेजी से उछाल आया है.
पिछले कुछ महीनों में करोड़ों लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है. यह एक बेहतरीन ऐप है जो कई यूनिक फीचर से लैस है.
इस ऐप में आप WhatsApp की तरह फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं.
इसमें आप अपने भेजे हुए मैसेज को एडिट, मैसेज को शेड्यूल 1.5 GB तक की फाइल शेयर कर सकते हैं.
इसके अलावा इसमें कई शानदार फीचर्स है जो व्हाट्सएप को कड़ी टक्कर देते हैं
शेयर चैट एप भी व्हाट्सएप का बढ़िया विकल्प बन सकता है. इस ऐप में WhatsApp जैसे कई फीचर्स हैं जिन्हें आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप के देश में करोड़ों यूजर्स हैं. लगातार इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है और आने वाले दिनों में यह और ज्यादा पॉपुलर हो सकता है.
Download Share chate App and Win Rs 40 Paytm Instant
शेयर चैट में केटेगरी में अलग अलग पोस्ट होती हे , जो आपको आसानी से आपके पसंदीदा भासा आपको पोस्ट मिल जाएँगी .
इस ऐप को आप अपने दोस्तों के साथ शेर करके 1 लाख रूपये का जैकपॉट और हर उस दोस्त से 40 रूपये मिलेंगे जो पहली बार शेयरचैट इनस्टॉल करते हे।
Download करे यहाँ से, Share chate App and Win Rs 40 Paytm Instant
SANDES AEP OPEN SOURCE आधारित स्वदेशी इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है जिसे एनआईसी, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया है ताकि सरकारी संगठनों में त्वरित मैसेजिंग संचार को सुविधाजनक बनाया जा सके। यह विशेष रूप से सरकारी बुनियादी ढांचे में होस्ट किया गया है। यह एनक्रिप्टेड मैसेजिंग और एनक्रिप्टेड बैकअप और एनक्रिप्टेड ओटीपी सर्विस को एंड टू एंड सपोर्ट करता है। इसकी गोपनीयता और डेटा नीति भारत सरकार के नियमों और विनियमों द्वारा शासित है। बिना किसी लागत के एन्क्रिप्टेड संदेश भेजने के लिए रेत को अन्य सरकारी संचार प्रणालियों के साथ एकीकृत किया जा सकता है। वर्तमान में SANDES एनआईसी ईमेल, डिजीलॉकर और ई-ऑफिस के साथ एकीकृत है। वर्तमान में, सैंड्स ऐप की पूरी सुविधाएँ केवल सरकारी सत्यापित उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं। DOWANLOAD SANDES APP
इस ऐप की लोकप्रियत तब बढ़ गई थी जब दुनिआ के सबसे आमिर व्यक्ति ELON MUSK ने इस अप्प को यूज़ करने के लिए टवीट किया था।
इस ऐप से आप व्हाट्सप्प की तारा संदेस भेज सकते हे और एचडी वॉयस तथा वीडियो कॉल , जो आपको अपने दोस्तों से जुड़े रहने में मदद मिलेंगी ।
सिग्नल की गोपनीयता-संरक्षण टेक्नोलॉजी बहोत ही पॉवरफुल है,
इसलिए आप बेफिकर हो कर मैसेजिस भेज सकते हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। क्युकी इस ऐप को दुनिया के बिलियनर उपयोग करते हे।
WhatsApp alternative App in INDIA के ये चार ऐप के बारे में दी गई जानकारी आपको कैसे लगी ?
आपके सुझाव हमें हमारे फेसबुक पेज पे जरूर दे > TECH1NEWS.COM
कंप्यूटर के मास्टरमाइंड बनना चाहते हे या फिर कंप्यूटर का कोई कोर्स कर रहे है तो आपको यह पोस्ट अंत तक पढ़नी चाहिए। https://tech1news.com/computer-tricks-in-hindi-2021/>
Gautam Adani bribery case America News (hindi) : अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट के अनुसार भारतीय बिजनेस… Read More
WhatsApp Tricks & Tips Hindi : क्या आपका भी इंटरनेट डेटा दिन खतम होने से… Read More
Mudra Loan Yojana Apply online process in Hindi all your questions can find here business… Read More
Cibil Free me kaise check kare? : आज के इस ARTICLE में हम जानेंगे फ्री… Read More
SBI Bank से पर्सनल लोन कैसे लें? आज के समय में सभी को लोन लेने… Read More
Atal Pension Yojna : अटल पेंशन योजना (Sarkari Pension Scheme) का लाभ कौन ले सकता… Read More
This website uses cookies.