Top 4 WhatsApp alternative App in INDIA


भारत में WhatsApp का विकल्प बन सकते हैं ये तीन ऐप,( WhatsApp alternative App in INDIA ) जानिए फीचर्स

व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी 15 मई 2021 से लागू हो जाएगी.

इस पॉलिसी को लेकर काफी विवाद चल रहा है. कई लोगों ने व्हाट्सएप का इस्तेमाल बंद कर दिया है.

#लोग जानकारी ढूंढ रहे हे , निचे दिए गए प्रश्नो की

  • Which Indian app can replace WhatsApp?
  • Which is the best alternative app for WhatsApp?
  • What is an Indian messenger app like WhatsApp?


व्हाट्सएप

व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर दुनिया के साथ साथ भारत में भी लोग नाराज हे

तमाम लोगों का मानना है कि कंपनी की नई पॉलिसी उनकी प्राइवेसी के खिलाफ है.

व्हाट्सएप इसको लेकर कई बार सफाई दे चुका है, लेकिन लोग अभी भी इसे लेकर संतुष्ट नहीं हैं.

व्हाट्सएप कि यह पॉलिसी 15 मई 2021 से लागू हो जाएगी.

जो लोग इसको स्वीकार नहीं करेंगे उन्हें अपना अकाउंट डिलीट करना पड़ेगा.

कई लोगों ने अब इस ऐप के विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं.

आज आपको ऐसे चार आपके बारे में बता रहे हैं जो देश में WhatsApp का बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.

> Telegram हे बेस्ट

जब से व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी का ऐलान हुआ है, तब से देश में टेलीग्राम एप की लोकप्रियता में काफी तेजी से उछाल आया है.

पिछले कुछ महीनों में करोड़ों लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है. यह एक बेहतरीन ऐप है जो कई यूनिक फीचर से लैस है.

इस ऐप में आप WhatsApp की तरह फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं.

इसमें आप अपने भेजे हुए मैसेज को एडिट, मैसेज को शेड्यूल 1.5 GB तक की फाइल शेयर कर सकते हैं.

इसके अलावा इसमें कई शानदार फीचर्स है जो व्हाट्सएप को कड़ी टक्कर देते हैं

> Share Chat हे भारतीय ऐप

शेयर चैट एप भी व्हाट्सएप का बढ़िया विकल्प बन सकता है. इस ऐप में WhatsApp जैसे कई फीचर्स हैं जिन्हें आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप के देश में करोड़ों यूजर्स हैं. लगातार इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है और आने वाले दिनों में यह और ज्यादा पॉपुलर हो सकता है.

Download Share chate App and Win Rs 40 Paytm Instant

शेयर चैट में केटेगरी में अलग अलग पोस्ट होती हे , जो आपको आसानी से आपके पसंदीदा भासा आपको पोस्ट मिल जाएँगी .

इस ऐप को आप अपने दोस्तों के साथ शेर करके 1 लाख रूपये का जैकपॉट और हर उस दोस्त से 40 रूपये मिलेंगे जो पहली बार शेयरचैट इनस्टॉल करते हे।

Download करे यहाँ से, Share chate App and Win Rs 40 Paytm Instant

> Sandes भारतीय गोवेर्मेंट ऐप

SANDES AEP OPEN SOURCE आधारित स्वदेशी इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है जिसे एनआईसी, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया है ताकि सरकारी संगठनों में त्वरित मैसेजिंग संचार को सुविधाजनक बनाया जा सके। 
यह विशेष रूप से सरकारी बुनियादी ढांचे में होस्ट किया गया है। यह एनक्रिप्टेड मैसेजिंग और एनक्रिप्टेड बैकअप और एनक्रिप्टेड ओटीपी सर्विस को एंड टू एंड सपोर्ट करता है। 
इसकी गोपनीयता और डेटा नीति भारत सरकार के नियमों और विनियमों द्वारा शासित है। बिना किसी लागत के एन्क्रिप्टेड संदेश भेजने के लिए रेत को अन्य सरकारी संचार प्रणालियों के साथ एकीकृत किया जा सकता है। 
वर्तमान में SANDES एनआईसी ईमेल, डिजीलॉकर और ई-ऑफिस के साथ एकीकृत है।
वर्तमान में, सैंड्स ऐप की पूरी सुविधाएँ केवल सरकारी सत्यापित उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं। 
DOWANLOAD SANDES APP

Signal App

इस ऐप की लोकप्रियत तब बढ़ गई थी जब दुनिआ के सबसे आमिर व्यक्ति ELON MUSK ने इस अप्प को यूज़ करने के लिए टवीट किया था।

इस ऐप से आप व्हाट्सप्प की तारा संदेस भेज सकते हे और एचडी वॉयस तथा वीडियो कॉल , जो आपको अपने दोस्तों से जुड़े रहने में मदद मिलेंगी ।

सिग्नल की गोपनीयता-संरक्षण टेक्नोलॉजी बहोत ही पॉवरफुल है,

इसलिए आप बेफिकर हो कर मैसेजिस भेज सकते हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। क्युकी इस ऐप को दुनिया के बिलियनर उपयोग करते हे।

DOWNALOAD SIGNAL APP HERE

CONCLUSION

WhatsApp alternative App in INDIA के ये चार ऐप के बारे में दी गई जानकारी आपको कैसे लगी ?

आपके सुझाव हमें हमारे फेसबुक पेज पे जरूर दे > TECH1NEWS.COM

कंप्यूटर  के मास्टरमाइंड बनना चाहते हे  या फिर कंप्यूटर का कोई कोर्स कर रहे है तो आपको यह पोस्ट अंत तक पढ़नी चाहिए। https://tech1news.com/computer-tricks-in-hindi-2021/>

Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं