आपको लॉटरी लगे तो आप क्या करोगे ?

आपको लॉटरी लगे तो आप क्या करोगे ?

What would you do if you won the lottery?

जवाब: अपनी माँ के लिए एक मकान लूँगा और जानवरों के लिए 10 लाख रुपये डुनेट कर दूँगा

अनुभव कुमार द्विवेदी

आप मुझे 10 लाख देंगे और उसके ठीक 1 साल बाद हम आपको आपके 10 लाख वापस कर देंगे और इसके बाद भी हमारे पास 5लाख 60 हजार रूपये बचे होंगे🙂🙂

शायद आपको यकीन न हो पर ये सच है।ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में अब्स्ट्रक्ट अलजेब्रा, लीनियर अलजेब्रा, रियल एनालिसिस इन्हें स्टूडेंट्स को पढ़ाने और समझाने के बेहतरीन तरीके मौजूद हैं हमारे पास और इसीलिए आँख में चोट लगने से पहले जब हम पढ़ाते थे तब स्टूडेंट्स की एक बड़ी भीड़ हमसे पढ़ने आती थी। अमीर और गरीब हर तरह के स्टूडेंट्स आसानी से पढ़ सकें इसके लिए हम ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की फीस सिर्फ 300 रखते थे जबकि हमारे शहर में इंटर मैथ की फीस कहीं भी 1200 से कम नहीं है ।पर इतनी कम फीस के बावजूद भी हम नेट 1 लाख 30 हजार हर महीने आराम से कमा लेते थे जबकि इस भीड़ में वो भी स्टूडेंट्स थे जो हमे कोई फीस नही पे करते थे क्योंकि कुछ लोगों को भले लगे अरे 300 तो बहुत कम है कोई भी दे सकता है पर हकीकत ये है जिनके पास पैसा नही है उनके लिए 300 तो क्या 50 रुपया भी पहाड़ है देना(हमने गरीबी काफी नजदीक से देखी है इसलिए पैसों की कमी क्या होती है ये अच्छे से जानते हैं)

और हैं यकीन मानिये जब 1 साल बाद आपको आपके 10 लाख रुपये वापस मिलेंगे तो उसके साथ ढेर सारी दुआएं भी मिलेंगी क्योंकि स्टूडेंट्स की भीड़ में एक भीड़ उनकी भी होगी जिनको शिक्षा मुफ्त मिलेगी और उसके जिम्मेदार सिर्फ आप होंगे हम बिल्कुल भी नहीं🙂🙂


Discover more from TECH NEWS HINDI

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top
‘8 કલાક જ થયા છે, હજુ ઘણું કરવાનું બાકી છે’ Trump असफलता जीवन की सबसे बड़ी शिक्षक | जाने कैसे इससे से सीखे सफलता पाना मस्क की AI कंपनी के नए फीचर पर विवाद गलती मत करना 2025 में स्मार्ट टीवी खरीदते समय | इन बातो का रखे ध्यान