Cheapest 5G Plan India : 5G अब लॉन्च होने ही वाला हे, Airtel और Jio में से किसका प्लान सस्ता होंगा ? | सभी लोग यही बात कर रहे हे की JIO बाकि सब टेलीकॉम कंपनी से सस्ता 5G प्लान ऑफर करेंगी
Cheapest 5G Plan India
अभी यह कहना मुश्किल होंगे की कौन सस्ता 5G प्रदान करेंगा एयरटेल या जिओ ?
लेकिन अगर बात करे तो जिओ ने जिस तरह से 4G लॉन्च किया था उसको देखते हुए, मेरा मानना है कि यह Jio ही होगा जो भारत में निजी दूरसंचार कंपनियों के बीच सबसे सस्ती 5G सेवाएं प्रदान करेगा।
एयरटेल जियो की तुलना में प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) के आंकड़े के बारे में अधिक आक्रामक है।
क्योंकि जिओ पास Airtel की तुलना में भारत में अधिक यूसर्स हैं, इस वजह से जिओ की कमाई एयरटेल की तुलना में ज्यादा हे।
5G प्लान की किम्मत क्या होंगी।
अगर हम 5G टैरिफ भारत में कैसे होंगे इसकी बात करे, तो इस समय यह अंदाजा लगन मुश्के हे की 5G प्लान की किम्मत क्या होंगी।
लेकिन एक ट्विटर स्पेस सत्र के दौरान एयरटेल के सीटीओ (मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी), रणदीप सेखों सहित उद्योग के लोगों ने बताया की 4 जी और 5 जी के रिचार्ज प्लान के बीच कीमत में बहुत कम अंतर होगा।
फिर भी अभी ये पता नहीं लगा सकते की कितने रूपये में कितना GB 5G डाटा प्रदान किआ जाएगा।
फिर भी एक बात तय हे की आपको हररोज डेली लिमिटे कम से कम 5GB या उससे ऊपर वाले प्लान होंगे ,
क्यों सस्ते होंगे 5G की किम्मते
5G Price in India is Affordable ?
Cheapest 5G Plan India : 5G की किम्मते भी शुरुआत में सस्ती राखी जाएँगी ताकि ज्यादा लोगो 5G के आदि हो जाये , क्योकि अभी 4G की स्पीड काफी हे इंटरनेट उपयोग करने के लिए।
अगर की 5G किम्मते शुरुआत से ही ज्यादा राखी गई तो लोग को 5G स्वीकार नहीं करेंगे।
यदि टैरिफ महंगे होंगे तो ज्यादातर उपभोक्ता निश्चित रूप से 5G के लिए नहीं जायेंगे । इस प्रकार, टेलीकॉम कंपनियों को लोगों को 5जी सेवाओं को चुनने के लिए प्रेरित करने के लिए एक आसान रास्ता खोजना होगा।
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
Discover more from TECH NEWS HINDI
Subscribe to get the latest posts sent to your email.