What is E Passport In Hindi : विदेश की यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे जरुरी डॉक्यूमेंट है आपका पासपोर्ट। पासपोर्ट बनवाने से लेकर यात्रा करने के दौरान कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है ये हम सभी जानते हैं.
Table of Contents
पासपोर्ट अब बदल ने वाला है
लेकिन परेशान न हों जल्द आपका पासपोर्ट बदल ले जाना है सरकार ने पासपोर्ट में एक अहम बदलाव किया है जिससे आपका विदेश जाना आसान बचाएगा आने वाले समय में आपके पासपोर्ट की जगह ई पासपोर्ट ले लेगा.
What is E Passport (hindi) [ e passport kya hai ]
What is E-Passport : इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट के साथ आपका स्टोर किया गया डेटा सारा सुरक्षित बनेगा लेकिन क्या है ये इ पासपोर्ट और ये कैसे आपके मौजूदा पासपोर्ट से अलग होगा ये कैसे काम करेगा आइए जानते हैं.
सबसे पहले तो ये समझते हैं कि ई पासपोर्ट क्या है ये पासपोर्ट किसी भी नॉर्मल फिजिकल पासपोर्ट की तरह ही काम करेगा बस इस में अलग ये होने वाला है कि इसमें छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक चिप मौजूद होगी जिसमें आपकी पूरी जानकारी इलेक्ट्रॉनिक रूप में मौजूद रहेगी नाम जन्म की तारीख घर का पता जैसे सभी डिटेल्स इसमें मौजूद होंगे.
E PASSPORT से क्या फायदा होंगा
ई पासपोर्ट में रेडियो फ्रिक्वेंसी आ रेटिफिकेशन यानी आरएफआईडी चिप का इस्तेमाल किया जाएगा. इस चिप की मदद से अधिकारियों को तुरंत ट्रैवल करने वालों की डीटेल्स वेरीफाई करने में मदद मिलेगी.
पासपोर्ट वाले यात्रियों को लंबे समय तक कतार में नहीं खड़ा रहना पड़ेगा क्योंकि इसे कुछ सेकंड में उनके डिटेल्स को स्कैन किया जा सकेगा जिससे यात्रियों का एयपोर्ट में समय बचेगा साथ ही इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन मानक अपनाने वाले 70 देशों में भारतीयों को इसके जरिए काफी आसानी होगी.
डुप्लीकेट (फर्जी) पासपोर्ट बनने पर लगाम लगेगी
जहाँ समय की बचत के साथ साथ करे झंझटों से अभय मुक्ति मिलेगी वह इस ई पासपोर्ट में बायोमेट्रिक रिकॉर्ड होने के कारण जालसाजों को डेटा चोरी करने और डुप्लीकेट पासपोर्ट बनाने से रोकने में भी मदद मिले गी बतादे ई पासपोर्ट जारी करने के पीछे सरकार का मकसद फर्जी पासपोर्ट के सर्कुलेशन को घटाना है.
इसके साथ ही सिक्योरिटी को बढ़ाना और डुप्लिकेशन और डेटा ट्रैफिक को कम करना है अब सवाल बनता है कि कब आएँगे ये ई पासपोर्ट जानकारों के अनुसार ई पासपोर्ट का पायलट प्रोजेक्ट इस साल मई में शुरू हो जाएगा किस में सरकार शुरुआत में 10,00,000 पासपोर्ट जारी करेगी इसके लिए ऐसे पासपोर्ट सेवा केंद्रों की पहचान की जा रही है जहाँ से कम पासपोर्ट जारी किए जाते हैं सरकार चाहती है कि इनमें भीड़भाड़ वाले खेतों पर काम पर असर न पड़े.
क्या होंगा आपके पुराने पासपोर्ट का ?
अब आपके मन में यह सवाल भी जरूर आ रहा होगा कि हमारे पास जो पहले से पासपोर्ट मौजूद है तो ऐसे में उन पासपोर्ट का क्या होगा तो बता दे हालांकि इसको लेकर सरकार की ओर से कोई ऐलान तो नहीं किया गया है लेकिन खबरें बताते हैं कि ज्यादा उम्मीद ये है कि मौजूदा पासपोर्ट तक को ई पासपोर्ट में इसे अपग्रेड कराना होगा.
इसके लिए अभी आवेदन का तारीखों को तय किया जाना बाकी है बता दें देश में 10,00,00,000 से ज्यादा लोगों के पास इस वक्त पासपोर्ट मौजूद हैं वहीं नए आवेदकों को ई पासपोर्ट सीधे मिल जाएंगे की पासपोर्ट बनाने का काम भारत में दिग्गज टेक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी TCS और इसे इसी साल शुरू करने का जिम्मा भी कंपनी के पास ही है.
ऐसे में ई पासपोर्ट के लॉन्च होने से आने वाले समय में ट्रैवलर्स को काफी सहूलियत होगी और उनका समय भी बचेगा और साथ ही कई तरह के फ्रॉड पर भी लगाम लगेगा.
अगर आपको इस लेख What is E Passport की जानकारी इ पासपोर्ट क्या है ? उपयोगी लगी तो इस लेख को आपके अन्य व्हाट्सप्प ग्रुप में शेयर जरूर करे , ताकि ज्यादा लोगो तक यह जानकारी पोहच सके। धन्यवाद
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.