खत्म हो जाएंगे स्मार्टफोन? NOKIA के CEO ने कही ये बड़ी बात | TECH NEWS HINDI 2022

TECH NEWS HINDI 2022: दोस्तों ये तो हमने पिछले दशक में देखा की कैसे नई टेक्नोलॉजी पुरानी टेक्नोलॉजी की जगह ले लेती हे ?

TECH NEWS HINDI 2022 , Latest technology news

TECH NEWS HINDI 2022

दावोस में हुए World Economic Forum के सम्मेलन में Nokia CEO ने कहा, 6G आने तक हम जिन स्मार्टफोन को यूज कर रहे हैं, वह अब धीरे धीरे कम होने लगेंगे |

और इसकी वजह इनमें से बहुत सी चीजें हमारी बॉडी में सीधे तौर पर मिलने लगेंगी.

हालांकि, Nokia CEO ने यह साफ नहीं किया कि वो कौन सी टेक्नोलॉजी के बारे में बता हैं, लेकिन बहुत से कंपनियां साइबॉर्ग और ब्रेन कम्प्यूटर जैसी टेक्नोलॉजी पर काम करना शुरू कर दिया हे।

CYBORG क्या है ? WHAT IS CYBORG

CYBORG क्या है ? WHAT IS CYBORG (HINDI) : CYBROG का पूरा नाम Cybernetic Organism है।

अपने कई हॉलीवुड की मूवीज में देखा होंगा की जिसमे कोई चिप्स या नई टेक्नोलॉजी को इंसान के शरीर में लगा दिया जाता है। और इसी को भविष्य में सच बनाया जा सकेगा.

CYBROG टेक्नोलॉजी के माध्यम से इंसानी शरीर की काम करने की क्षमता को बढ़ाया जा सकता हे।

ब्रेन कम्प्यूटर का टीजर Neuralink ने दिखाया है.

BRAIN COMPUTER PHOTO EXAMPLE
TECH NEWS HINDI 2022

Brain Computer Kya Hai ?

एलॉन मस्क की Neuralink ब्रेन कम्प्यूटर जैसी फ्यूचर टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। हाल में इसका एक सैंपल भी कम्पनी ने पेश किया।

पिछले ही साल अप्रैल महीने में एलोन मस्क ने वीडियो शेयर करके इस टेक्नोलॉजी का डेमो दिखाया था.

इसमें एक मेल मकाक( अफ्रीकी लंगूर) के दिमाग में चिप लगाई गई थी और इसकी मदद से उसने माइन्ड पॉन्ग प्ले किया था.

दरअसल, लंगूर की नजर में वह जॉयस्टिक की मदद से ही पॉन्ग प्ले कर रहा था, लेकिन उस वक्त जॉयस्टिक को अन प्लग किया गया था.
यानी लंगूर सिर्फ अपने दिमाग की मदद से ही गेम्स खेल रहा दिखा.

6G टेक्नोलॉजी भारत में कब लॉन्च होंगी?

When 6G Technology will launch in india ? :

फ़िलहाल भारत में अभी 5G टेक्नोलॉजी भी पूरी तरह से लांच नहीं हुई है।

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 5G को जल्दी ही पुरे भारत में लांच करने के लिए सम्बंधित मंत्रालय को कमर कसने को बोल दिया है.

6G टेक्नॉलजी को 2030 तक लागु होने का अनुमान लगाया जा रहा हे।

Read Also : कंप्यूटर नेटवर्क का इतिहास | Evolution of networking in hindi


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं