क्या आप भी Jio, Airtel या Vi यूजर हैं? तो ये खबर आपके लिए है!

दिसंबर 2025 से महंगे हो सकते हैं आपके मोबाइल रिचार्ज!

कितने महंगे होंगे प्लान? 10% से 12% की बढ़ोतरी संभव!

कौन से प्लान होंगे प्रभावित? 

– प्रीमियम और डेटा प्लान पर ज्यादा असर

₹199 वाला प्लान: लगभग ₹219 तक हो सकता है।

84 दिन/2GB डेली डेटा प्लान: जो अभी ₹849-₹899 के आसपास है, वह ₹949 से ₹999 तक जा सकता है

क्यों बढ़ रहे हैं दाम?

5G निवेश: 5G नेटवर्क को पूरे देश में फैलाने के लिए भारी-भरकम खर्च। राजस्व बढ़ाना: कंपनियों को अपनी कमाई (Revenue) बढ़ाने की जरूरत। AGR बकाया: एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) का बकाया चुकाना।