2024 में आने वाली नई टेक्नोलॉजी आपके भविष्य में जीने का तरीका बदल के रख देंगी 

जीने का तरीका बदल जायेगा ?

Generative-AI

जिस काम को करने के लिए घंटों का समय खर्च करना पड़ता था वह अब मिनटों में ही क्रिएटिव तरीके से पूरा हो जाता है। साल 2024 में जनरेटिव एआई खूब चर्चा में रहने वाला है।

3D Printing

3D प्रिंटिंग तेजी से विस्तार कर रही है। ये खास तरह की टेक्नोलॉजी आने वाले साल में जमकर चर्चा में रहेगी। इसका बोयोमेडिकल और इंडस्ट्रीयल सेक्टर्स में खूब दबदबा रहने वाला है।

Virtual Reality

जिस तेजी से आभासी वास्तविकता की दुनिया विस्तार कर रही है। उससे साफ संकेत मिलता है कि भविष्य में ये तकनीक और इससे संबधित प्रोग्रामिंग स्किल की खूब डिमांड रहने वाली है।

Blockchain टेक्नोलॉजी

यह ऐसी तकनीक है जो बिटकॉइन का संचालन करने के लिए इस्तेमाल करने के लिए की जाती है। आसान भाषा में समझें तो ये एक ऐसा तरीका होता है जो ब्लॉकचेन के हिसाब-किताब को रखने का काम करता है। साल 2024 में Blockchain टेक्नोलॉजी खूब चर्चा में रहने वाली है।

डिजिटल युग में ये शब्द नया नहीं है। लेकिन आने वाले सालों में ये टेक्नोलॉजी हमारी लाइफ में जमकर पैर पसारने वाली है। कंप्यूटिंग की दुनिया भविष्य में काफी तेजी से वृद्धि करने वाली है।

Computing Power

टेक न्यूज़ & फैक्ट्स हिंदी अब आप हमारी व्हाट्सप्प चैनल से भी जान सकते है 

निचे दिए लिंक से हमारे व्हाट्सप्प चैनल को फॉलो करे