सैमसंग का स्मार्टफोन गैलेक्सी M17 भारत में होगा लॉन्च:AI फीचर्स के साथ 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5000mAh बैटरी, कीमत ₹16,499
कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने आज (10 अक्टूबर) भारतीय बाजार में M-सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन गैलेक्सी M17 लॉन्च होगया है।
इसमें 5nm बेस्ड एग्जीनोस 1330 चिपसेट, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इसके अलावा कई एडवांस AI फीचर्स और कंपनी का लेटेस्ट सर्किल टू सर्च टूल मिलेगा। और इससे यूजर्स किसी भी स्क्रीन पर दिख रहे एलिमेंट को तुरंत सर्च कर पाएंगे।
सैमसंग गैलेक्सी M17 को 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत 16,499 रुपए रखी गई है। और बैंक ऑफर के बाद इसे केवल 12,499 रुपये में खरीदा भी जा सकता है।
इसकी सेल 13 अक्टूबर से शुरू होगी। और गैलेक्सी M17 का भारत में रेडमी नोट 14 5G, आईक्यू Z10x और रियलमी नार्जो 70 टर्बो जैसे फोंस से मुकाबला होगा ।