रियलमी 15x स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा शुरुआती कीमत ₹16,999
Created By Tisha
डिजाइन: मैट फिनिश कलर के साथ प्लास्टिक फ्रेम रियलमी 15x की स्लिम और लाइटवेट बॉडी है, और प्लास्टिक फ्रेम और ग्लास बैक से बनी है।
मोबाइल 3 कलर ऑप्शंस- एक्वा ब्लू, मरीन ब्लू और मरून रेड के साथ आता है। तीनों कलर मैट फिनिश हैं, और फिंगरप्रिंट्स कम लगते है उसमे प्रीमियम फील भी देते है।
कैमरा: बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX852 AI कैमरा है, जो 5P लेंस के साथ मिलकर काम करता है, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है, जो वाइड एंगल सेंसर है।
डिस्प्ले:- 1570 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.8-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है ,इसके साथ 180Hz का टच सेंपलिंग रेट भी मिलता है।
बैटरी:-पावर बैकअप के लिए फोन में 7000mAh बैटरी दी गई है। जिसमे 60W सुपरवूक चार्जिंग तकनीक मिलती है। और बॉक्स में 80W एडॉप्टर मिलेगा।
रियलमी 15x में 10GB डायनामिक रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी से लैस है, जो मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 18GB रैम (8GB+10GB) तक की ताकत देता है, और स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड रियलमी UI 6.0 पर काम करता है।
नए मोबाइल की जानकारी केलिए देखते रहिये टेक १ न्यूज़