ओप्पो K13 टर्बो स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹27,999

इन-बिल्ट कूलिंग फैन वाला भारत में पहला गेमिंग फोन, 120FPS पर गेम खेल सकेंगे; 7000mAh बैटरी

टेक कंपनी ओप्पो ने आज (11 अगस्त) भारतीय बाजार में गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज ओप्पो K13 टर्बो लॉन्च कर दी है।

इसके अलावा, फोन 4Nm मीडियाटेक डायमेंसिटी स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर से लैस हैं, जिससे इनमें 120 फ्रेम पर सेकेंड (FPS) पर हेवी गेम खेले जा सकते हैं। 

दोनों स्मार्टफोन को भारत में दो-दो स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया गया है। जबकि, ओप्पो K13 टर्बो प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत 37,999 है।