1 नवंबर से बदले कई नियमनया महीना शुरू होते ही बैंकिंग, टोल और गैस से जुड़े 6 बड़े बदलाव लागू हो गए हैं। और जानें, क्या असर पड़ेगा आपकी जेब पर।
2 अब बैंक खाते में जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी:-RBI के नए नियम के तहत अब ग्राहक अपने बैंक अकाउंट में अधिकतम 4 नॉमिनी जोड़ पाएंगे। और इससे परिवार के कई सदस्यों को सुरक्षा मिलेगी।
3 UPI से टोल पेमेंट हुआ सस्ताअब टोल टैक्स का भुगतान UPI से करने पर चार्ज कम लगेगा। और इससे गाड़ी चालकों को राहत मिलेगी और यात्रा आसान होगी।
4 कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे ₹6.50 तक1 नवंबर से गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। और इससे होटल-रेस्टोरेंट को सीधी राहत मिलेगी।
5 EPF और पेंशन से जुड़ी सुविधा आसानEPFO ने निकासी और क्लेम प्रक्रिया को आसान किया है।और इसमें अब दस्तावेज जमा करने की झंझट कम होगी।
6 ऑनलाइन पेमेंट पर नए नियम लागूNPCI और बैंकों ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की लिमिट और सिक्योरिटी गाइडलाइंस में बदलाव किया है।
"नए महीने के नए नियम—जेब पर असर, लेकिन राहत भी साथ!"ऐसे और अपडेट्स के लिए फॉलो करें टेक 1 न्यूज़ पेज