मर्सिडीज-बेंज G 450d भारत में होगी लॉन्च, कीमत ₹2.90करोड़:सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS फीचर्स, टॉप स्पीड 210kmph

कंपनी  इस आइकॉनिक SUV को भारत में पहली बार 3 ऑप्शन्स दे रही है। इनमें डीजल (G 450d), पेट्रोल (G 63 AMG) और इलेक्ट्रिक (G 580) भी  शामिल है।

डिजाइन 4 हॉरिजॉन्टल स्लैट्स ग्रिल के साथ 20 इंच के अलॉय व्हील्स G 450d का लुक वही पुराना आइकॉनिक और बॉक्सी है, जो G-क्लास को इतना खास बनाते  है, और इसमें कुछ छोटे-मोटे बदलाव भी किये गए हैं। 

इंटीरियर और फीचर्स:  डिस्प्ले  डैशबोर्ड पर 12.3-इंच की 2 स्क्रीन दी गई हैं। और  एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और दूसरी इंफोटेनमेंट के लिए है, जो वायरलेस एंड्रॉएड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करती हैं।

रफॉर्मेंस: 3-लीटर इनलाइन 6-सिलेंडर इंजन के साथ टॉप स्पीड 210kmph /G 450d में G 400d के मुकाबले ज्यादा पावरफुल 3-लीटर इनलाइन 6-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 48 वोल्ट की माइल्ड हाइब्रिड असिस्ट को सपोर्ट करता है। इसके साथ कार को 15kWh का पावर बूस्ट भी मिलता है।

“लक्जरी को नए अंदाज़ में महसूस करें — यही है असली G 450d एक्सपीरियंस।” और आपके लिए है  टेक 1 न्यूज़ की अपडेट