महिंद्रा थार फेसलिफ्ट भारत में होगी लॉन्च शुरुआती कीमत ₹9.99 लाख है।
कंपनी ने SUV के लुक और डिजाइन में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, बल्कि कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ पेश किया है।
इसके अलावा सेफ्टी के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं सॉफ्ट-टॉप को हटा दिया गया है।
महिंद्रा थार के वैरिएंट लाइनअप का नाम AX ऑप्शनल और LX से बदलकर AXT और LXT नाम रख दिया है।
कार की कीमत बेस मॉडल (1.5-लीटर डीजल RWD MT) से 9.99 लाख रुपए से ही शुरू होती है
पुराने मॉडल की शुरुआती कीमत ही 10.32 लाख है ,नई थार का बेस मॉडल 32,000 रुपए सस्ता है, और टॉप मॉडल थार LXT 4WD AT की कीमत 16.99 लाख है, जो पुराने मॉडल के 16.61 लाख से 38,000 रुपए ज्यादा है।
SUV की ऑनलाइन और महिंद्रा डीलरशिप पर ऑफलाइन बुकिंग शुरू होगई है। डिलीवरी जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
यह गाड़ी हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाइराइडर, मारुति विक्टोरिस/ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक जैसी कॉम्पेक्ट SUV के मुकाबले में अच्छा ऑफ-रोड ऑप्शन दिया गया है।
ऐसी नई कार की अपडेट चाइये तो देखते रहिये टेक 1 न्यूज़