हॉस्पिटल से धर्मेंद्र का वीडियो लीक करने वाला स्टाफ गिरफ्तार

भावुक नजर आया था परिवार, करण जौहर, मधुर भंडारकर भड़के;12 नवंबर को डिस्चार्ज हुए, घर में इलाज जारी

धर्मेंद्र के निधन की खबरों और हॉस्पिटल से वीडियो लीक होने के बाद अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को एक फेसबुक पोस्ट शेयर कर लिखा, कोई एथिक नाम की चीज ही नहीं।

अमिताभ बच्चन की क्रिप्टिक पोस्ट

मधुर भंडारकर ने भड़कते हुए लिखा, 'मीडिया के लिए अब समय आ गया है कि वह देओल परिवार की निजी गोपनीयता का सम्मान करे। खासकर ऐसे मुश्किल समय में, उन्हें वह शांति और सुकून देना चाहिए जिसकी उन्हें सच में जरूरत है।'

अमिताभ बच्चन की कई सेलेब्स ने जताई कवरेज पर नाराजगी, प्राइवेसी की अपील की

टेक न्यूज़ & फैक्ट्स हिंदी अब आप हमारी व्हाट्सप्प चैनल से भी जान सकते है 

निचे दिए लिंक से हमारे व्हाट्सप्प चैनल को फॉलो करे