रंग बदलने वाली तकनीक वाला भारत का पहला फोन; 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP कैमरा; कीमत ₹39,999 होगी
यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसमें ग्लोशिफ्ट रंग बदलने वाली तकनीक भी है।
ओप्पो ने इसे एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 8GB रैम है और 256GB स्टोरेज दी गई है।
आपको नीचे कोने पर सुनहरे मंडला-शैली की कलाकृति और एक सुंदर सुनहरे मोर का डिज़ाइन भी मिलेगा। ओप्पो ने इस नए कलर ऑप्शन को दिवाली गोल्ड नाम दिया है।
फ़ोन में 6000mAh की बैटरी है.जो लंबे समय तक चलने वाला बैकअप देती है। यह 80W फ़ास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती हैयह 80W फ़ास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
काया आप भी ये मोबाइल लेने वाले हो तो ऐसी जानकारी देखने केलिए देखे टेक 1 न्यूज़