चाइनीज लाइट की कीमत 20 रुपये से लेकर कई हजार तक मिलती है। 

भारत में ₹20 की बिकने वाली चाइनीज लाइट, चीन में मिलती है सिर्फ ₹9 में! 

अलीबाबा पर ₹9 की लाइट भारत में ₹20 से हजारों तक बिकती है  

चाइना के अलीबाबा वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप 50 - 999 पीस लाइट ऑर्डर करते हैं तो एक लाइट आपको ₹9.06 का पड़ेगा.

सस्ती चाइनीज लाइट का बड़ा मुनाफा! ₹9 में बनती है, भारत में कई गुना दाम पर बिकती है

भारतीय कंपनियाँ अब ‘Make in India’ लाइट्स भी बनाने लगी हैं, ताकि चाइना पर निर्भरता घटे और लोकल मार्केट मजबूत हो। जानते रहिये टेक 1 न्यूज़ के साथ