GST-2.0 इफेक्ट, ₹1.11 लाख तक सस्ती हुई मारुति की गाड़ियां जानें सभी कारों की नई कीमतें

अल्टो, स्विफ्ट से लेकर ग्रैंड विटारा तक के दाम घटे

मारुति की पॉपुलर एंट्री-लेवल हैचबैक ऑल्टो K10 के टॉप-एंड VXI+ पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में 52,000 रुपए और VXI CNG वैरिएंट की कीमत में 53,000 रुपए की दाम कम की गई है।

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो का टॉप-एंड CNG वैरिएंट 53,000 रुपए की सस्ता होगा, जबकि बेस मॉडल की कीमत में 37,000 रुपए की दाम कम किये  जाएगए ।

मारुति सुजुकी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक वैगन-आर के ZXI+ वैरिएंट की कीमत में 64,000 रुपए की कटौती की गई है। 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट 1.06 लाख रुपए तक सस्ती हो गई है, जिससे इस पॉपुलर हैचबैक की वेल्यू और डिमांड बढ़ गई है। 

ऐसी जनजारी केलिए टेक1न्यूज़ से   ज़्यादा जानिए