VIVO Y02 Specification | 5000 mAh बैटरी वाला वीवो का फ़ोन | किम्मत जान के हो जायेगे खुश

VIVO Y02 Specification Hindi : Vivo Y02 को 5000mAh की बैटरी और 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है । फोन में कुल 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होंगी।

VIVO Y02 CAMERA

Upcoming Vivo Smartphone Under 10,000

वीवो ने अपने सबसे सस्ते फोन Vivo Y02 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को भारत से पहले इंडोनेशिया में पेश किया गया है। Vivo Y02 के साथ 5000mAh की बैटरी और 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है।

वीवो के इस सस्ते फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। Vivo Y02 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में…

VIVO Y02 Specification क्या है ?

Vivo Y02 के साथ एंड्रॉयड 12 (Go एडीशन) आधारित Funtouch OS 12 मिलता है। Vivo Y02 में 6.51 इंच का एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो (720×1600) पिक्सल रिजॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।

OCTA CORE VIVO Y02 Specification

डिस्प्ले के साथ आई प्रोटेक्शन मोड का सपोर्ट है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। हालांकि, स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी बढ़ाया जा सकता है।

Vivo Y02 की कीमत कितनी है ?

Vivo Y02 के साथ आर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे कलर ऑप्शन मिलते है। फोन के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है। फ़ोन को खरीदने के लिए वीवो ई-स्टोर की वेबसाइट पे आपको जाना होंगा

Vivo Y02 का कैमरा कितने मेगा पिक्सेल का है ?

Vivo Y02 में सिंगल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 8 मेगापिक्सल ( 8 MP CAMERA ) रियर कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

VIVO Y02 BACK SIDE DESIGN AND CAMERA LOOK

Vivo Y02 की बैटरी लाइफ कितनी है ?

वीवो के नए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 वाट की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 5 वाट की रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम सपोर्ट, 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ माइक्रोयूएसबी चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का वजन 186 ग्राम है।

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS HINDI

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

About KISHAN

Check Also

gray and black laptop computer on surface

The Evolution of Smartphone Technology in 2024

स्मार्टफोन की उन्नति का परिचय जैसे-जैसे हम 2024 की ओर बढ़ रहे हैं, स्मार्टफोन तकनीक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JIO 2GB/DAY PREPAID RECHARGE PLANS LIST WITH OTT APP FREE बजाज चेतक ब्लू 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुवा लॉन्च ओप्पो आज ‘F27 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च 50MP कैमरा वाला फोन | OPPO NEW 5G MOBILE hamster kombat daily daily cipher code