vivo t1x launch date in india : वीवो T1x स्मार्टफोन ( upcoming vivo smartphone in india ) भारत में लॉन्च हो चूका है। 50MP सुपर नाइट कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। T1x स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर मिलेगा।
वीवो T1x की कीमत भारत में कितनी है ?
Vivo t1x price in india
वीवो T1x भारत में तीन स्टोरेज ऑप्शंस मिलेगा, जिसमें 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज शामिल है। फोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपए, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपए और 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है।
Vivo T1x कब लॉन्च होगा
इस फोन को आप 27 जुलाई दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं। HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 1,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
वीवो T1x के स्पेसिफिकेशंस एंड कैमरा
वीवो T1x में आपको 6.58 (16.71cm) इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 2408×1080 रेजॉल्यूशन, 96% NTSC कलर गैमेट और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
प्रोसेसर
इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर मिलता है, जो एडरिनो 610 GPU, 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। इसके रैम को 2GB कर एक्सटेंड किया जा सकता है।
फोन में आपको गेमिंग के लिए मल्टी-टर्बो 5.0 इंहेंस नेटवर्क कनेक्शन और अल्ट्रा गेम मोड- 4D गेम वाइब्रेशन, गेम पिक्चर-इन-पिक्चर, डू नॉट डिस्टर्ब, स्पोर्ट मोड मिलते हैं। इसके साथ ही फोन में 4 लेयर कुलिंग सिस्टम भी दिया गया है।
डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो फोन में स्लिम और ट्रेंडी डिजाइन मिलता है। इस फोन को दो कलर ऑप्शंस- ग्रेविटी ब्लैक और स्पेस ब्लू मिलते हैं।
वहीं फोन का डाइमेंशन 164.26×76.08mm, मोटाई 8.00mm और वजन 182 ग्राम है। यह फोन एंड़्रॉयड 11 पर बेस्ड फनटच OS 12 पर काम करता है।
सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का ऑप्शन मिलता है।
कैमरा सेटअप Vivo t1x
वीवो T1x में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का कैमरा और 2MP सुपर मैक्रो कैमरा दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में आपको सुपरनाइट कैमरा मोड, सुपर नॉइस रिडक्शन टेक्नोलॉजी और सुपर HDR मोड मिलता है। फोन में 8MP का सुपर नाइट सेल्फी कैमरा भी दिया गया है, जिसमें पर्सनलाइज्ड पोट्रेट मोड और AI एडिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
vivo t1x launch date in india hindi article आपको जानकारी कैसी लगी हमें हमारे FACEBOOK पे बताये
Read Also : Upcoming electric bike scooty 2022
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.