अग्रिम जमानत अर्जी रद्द | मोरबी में अनुसूचित जाति के युवक को बकाया वेतन देने के बदले उसके साथ मारपीट कर मुंह में जूते डाले

MORBI NEWS TODAY : मोरबी में अनुसूचित जाति के युवक को बकाया वेतन देने के बदले उसके साथ मारपीट कर मुंह में जूते डालने जैसे शर्मशार करने वाला अपराध करने वाले तथाकथित VIBHUTI PATEL रानीबा समेत पांच आरोपियों ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया है. पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए मशहूर मोरबी स्पेशल एट्रोसिटी कोर्ट ने आज पांचों आरोपियों की अग्रिम जमानत अर्जी रद्द कर दी है.

मोरबी के भडियाड रोड पर गांधी सोसायटी में रहने वाले 21 वर्षीय नीलेशभाई किशोरभाई दलसानिया नाम के एक युवक ने रावापार चौक के पास कैपिटल मार्केट की चौथी मंजिल, रानीबा इंडस्ट्रीज के निर्यात विभाग में विपणन अधिकारी के रूप में काम करने के बाद यह नौकरी छोड़ दी, विभूति पटेल उर्फ रनिबा, ओम पटेल, राज.पटेल, परीक्षित एवं अन्य आरोपी विभूति पटेल को कमर बेल्ट से पीटा एवं चेहरे पर डंडा मारा, मुंह में चप्पल डाला एवं जातिगत अपमान किया. आरोपी नहीं मिले.

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from technology news hindi

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top