INDIA में लोन कितने प्रकार के होते हे ? किसी चीज को खरीदने के लिए किसी जरूरी काम को करने के लिए बिज़नेस को बड़ाने के लिए किसी पर्सनल काम के लिए बैंक या किसी फाइनेंस कंपनी से ली जाने वाली मदत को ही लोन या कर्जा कहा जाता है |
जिसके बदले में कस्टमर बैंक को EMI के रूप में ब्याज के साथ Loan का पूरा अमाउंट वापस कर देते है तो दोस्तों मेरा नाम हे किशन ( KISHAN TALKS ) और आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में बात करने वाले है की इंडिया में Bank कितनी तरह के Loan देते है तो चलीए शुरू करते है |
INDIA में लोन कितने प्रकार के होते हे ?
समय ( TIME ) के हिसाब से Loan तीन प्रकार के होते है
1.) शार्ट टर्म लोन : इसका समय एक साल से कम का होता है |
2.) मिडिम टर्म लोन : इसका समय एक साल से तीन साल के बीच का होता है
3.) लॉन्ग टर्म लोन : इसका समय पांच साल से ज़्यादा का होता है |
बैंक में कितने प्रकार के लोन मिलते हे ? 2021 , हिंदी लेख
A ) Personal Loan
Personal Loan का मतलब होता है, खुद के लिए लिया गया Loan वैसे तो Loan सब खुद के लिए ही लेते है, लेकिन Personal Loan का मतलब होता है अपने personal कामों के Loan लेना जैसे की बच्चो की स्कूल फीस देनी हो किसी का इलाज कराना हो किसी को महगी गिफ्ट देनी हो या फिर घर का कोई सामान खरीदना हो,
Personal Loan के लिए हर बैंक अपनी – अपनी ब्याज दर तह होती है, जैसे : आज के तरीक में Personal Loan के लिए SBI १२.५०% से १६.६०% तक साल बार का ब्याज लेता है तो वही पर HDFC Bank १०.९९% से २०.७५% साल भर का ब्याज लेता है |
ये भी जान लेना जरुरी है के Personal Loan ब्याज दर दुसरे Loan के मुकाबले ज़्यादा होती है, वैसे बैंक आपको Personal Loan देते समय अदिक दस्तावेज नहीं मांगते है, बस आपकी कमाई देख़ते है और Loan आपको दे देते है | Personal Loan आपको ५ साल तक के लिए मिल सकता है |
B ) Loan Against Securities
Loan Against Securities का मतलब क्या होता हे ? : इसमें बैंक आपके सेक्युर्टी पेपर को रख कर के Loan देता है | आपको बता दू के सेक्युर्टी पेपर क्या होता है अगर आपने डिमांड शेयर या और किसी में पहले से हे इन्वेस्ट किया हुआ है वही आपके सेक्युर्टीस पेपर होते है जिसके बदले में बैंक आपको लोन दे देता है |
C ) Gold Loan
Gold Loan का मतलब : Gold Loan बैंक में Gold रखने के बदले में कैश लेने वाला प्रोसेस होता है, आपको गोल्ड बैंक के लॉकर में रखना पड़ता है.
इस तरह के Loan आपको जमा किये गए गोल्ड की कीमत में मिलते है, बैंक आपको गोल्ड के कीमत के ८०% तक केLoan दे देते है,
Gold Loan आमतौर पर एमेर्जेंसी में ही लेते है, इस Loan पर लिया जाने ब्याह दर Personal Loan की तुलना में काफी कम होता है |
आज की तारीख में SBI Bank Gold Loan पर ११.१५% साल भर का ब्याज ले रहा है, जबकी HDFC Bank Gold Loan पर १०% साल भर का ब्याज लेता है |
D ) Property Loan
Property Loan का मतलब : Property Loan वो लोन है जो बैंक आपकी प्रॉपर्टी के कागज़ गर्वि रख कर देता है, ये आपको १५ साल तक के लिए मिल सकता है,
आमतौर पर जो प्रॉपर्टी के किमत उसका ४० से ७०% तक लोन मिल जाता है | पाँचवा लोन होता है Home Loan
E ) HOME LOAN
HOME LOAN का मतलब : घर खरीदने के लिए जो Loan लिया जाता है वो home Loan होता है , आप सिर्फ घर बनाने के लिए ही लोन नहीं लेते है, आप घर बनाने की कीमत को जोड़ कर के बैंक से लोन से सकते है |
बैंक आपकी कुल कीमत का ७५% से ८५% तक लाओं दे सकती है | Home Loan का समय ५ साल से लेकर २० साल तक का हता है | छठा होता है Education Loan
F ) CAR LOAN / VEHICLE LOAN
CAR LOAN / VEHICLE LOAN : खुद के लिए या बिज़नेस करने के लिए आपको अगर कार या कमर्शियल वाहन की जरुरत हे तो बैंक इनके लिए लोन देता हे ।
व्हीकल लोन की समय सिमा अलग अलग बैंक में नियम के हिसाब से अलग हो सकती हे। CAR LOAN की महातम समय सिमा 7 साल तक होती हे , वही COMMERCIAL VEHICLE की REPAYMENT टेन्योर 5 साल ( 60 महीने तक ) का होता हे।
G ) EDUCATION LOAN
Education Loan उन्ही स्टूडेंट्स को देता है जो इसे समय पर भर पाये गा | पढ़ाई ख़त्म होने के बाद स्टूडेंट्स इस लोन को भर सकते है | आज की तारीख में SBI Bank Education Loan SBI ७.५० लाख से ऊपर के लोन के लिए १०.७०% और ७.५० तक के लोन के लिए ९.९५% ब्याज चार्ज कर रहा है |
H ) MUDRA LOAN ( GOVERNMENT LOAN )
Micro Units Development and Refinance Agency ल्टड। ( MUDRA LOAN ) : देश में छोटे उद्यम क्षेत्र के विकास का समर्थन करने वाली एक NBFC है। मुद्रा लोन 10 लाख तक की ऋण आवश्यकता वाली सूक्ष्म इकाइयों को उधार देने के लिए बैंकों/एमएफआई/एनबीएफसी को पुनर्वित्त सहायता प्रदान करती है।
मुद्रा लोन के बारे में हिंदी में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़े
तो दोस्तों आज आपने जाना बैंक द्वारा INDIA में कितने तरह के लोन मिलते है, अगर आपको लोन कितने प्रकार के होते हे ? इस लेख से कुछ जानने को मिला तो लाइक करे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। Thanks you। जय हिन्द
Follow TECH1NEWS for the latest tech news 20221 and Upcoming Gadgets 2021, also keep up with us on Twitter, Facebook, and Instagram. For our latest videos, subscribe to our YouTube channel.
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.