गुजरात के जूनागढ़ में भारी बारिस से ट्रेनों को रद किया गया / Heavy Rain in Junagadh

भावनगर मंडल में स्थित जूनागढ़ में भारी बरसात के चलते जूनागढ़-वडाल सेक्शन में रेलवे ट्रैक धुल गया। इस परिस्थिति के चलते राजकोट मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं जिनका विवरण इस प्रकार है:

Rain in Gujarat

junagadh heavy rain


रद्द की गयी ट्रेनें:


1) ट्रेन नं 09514 वेरावल-राजकोट स्पेशल 22.07.2023 को रद्द रहेगी।
2) ट्रेन नं 09521 राजकोट-वेरावल स्पेशल 22.07.2023 को रद्द रहेगी।


शॉर्ट टर्मिनेट (आंशिक रूप से रद्द) ट्रेनें:


1) 22.07.2023 की ट्रेन नं 19119 अहमदाबाद-वेरावल एक्सप्रेस को जेतलसर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इस तरह यह ट्रेन जेतलसर-वेरावल के बीच आंशिक रूप से रद्द की गयी है।
2) 22.07.2023 की ट्रेन नं 19208 वेरावल-पोरबंदर एक्सप्रेस को जूनागढ़ में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इस तरह यह ट्रेन जूनागढ़-पोरबंदर के बीच आंशिक रूप से रद्द की गयी है


रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए http://www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं