Today Tech News India Hindi : Elon musk के ट्विटर के CEO बनने के बाद लगातार ट्विटर अपनी पॉलिसीस में बदलाब कर रहा हे, ट्विटर ने हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री मोदी समेत कई दिग्गज नेताओ के नाम के आगे से ब्लू टिक को हटा दिया है।
ट्वीटर ने ब्लू टिक की जगह ग्रे कलर का टिक दिया है, जिसमे निचे India government official. और ग्रे कलर के आइकॉन पे क्लिक करने पर ” Verified account , This account is verified because it is a government or multilateral organization account. ” यह मेसेज शो होता है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारत के गृहमंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल के अकाउंट के आगे से भी ब्लू टिक हटा दिया गया है , अब उनके नाम के आगे आपको ग्रे कलर का टिक दिखेगा. कंपनी ने पहले ही साफ कर दिया था ग्रे टिक केवल सरकार से जुड़े लोगों को ही दिया जाएगा.
ट्वीटर ने 3 प्रकार के टिक अभी जारी किये है जिसमे सरकार के ट्विटर अकाउंट्स को ग्रे कलर का टिक , बिज़नेस अकाउंट को गोल्ड टिक और सामान्य यूसर्स को पसे लेकर ब्लू कलर का टिक मुहैया कराया जायेगा।
दुनिया भर में हो रही टेक्नोलॉजी की न्यूज़ से लगातार अपडेट के लिए आप TECH1NEWS पे बने रहे , हम आप तक काम की और उपयोगी टेक न्यूज़ हिंदी में पोहचते रहेंगे
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.