Tiger 3 Box Office Day 4 Collection यहाँ पे नहीं चला सलमान खान का स्टारडम

Tiger 3 का Box Office Collection Day 4 : साउथ में टाइगर 3 फ्लॉप साबित हुवी , आपको बता दे की फिल्म तमिल और तेलुगू में भी रिलीज करि गई है. जानें फिल्म ने 4 थे दिन कितने करोड़. कमाए ?

South Audiences Rejects Tiger 3

जैसे साउथ सिनेमा हिंदी में डब करके बड़ी कमाई करता है उसी तरह बॉलीवुड भी अपनी फिल्मों को साउथ की भाषाओं में डब कर तगड़ी कमाई करने के लिए साउथ इंडियन भाषा में बॉलीवुड की फिल्मे रिलीज कर रहा है.

आपको बता दे की कुछ समय पहले शाहरुख़ खान की जवान रिलीज करके ठीक-ठाक कमाई करी हुवी थी. जवान फिल्म की अच्छी कमाई देख सलमान की टाइगर 3 भी साउथ के बॉक्स ऑफिस पे अच्छी कमाई करेगी यह सोच कर साउथ की भाषाओ में रिलीज़ हुवी लेकिन ऐसा हुवा नहीं।

टाइगर 3 को रिलीज दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को करा गया था

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म को चार दिन रिलीज हुवे हो चुके है फिर भी सलमान के स्टार डम के मुताबिक तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में डबल डिजिट पे भी नहीं पोहची।

सलमान खान की फिल्म का साउथ में टोटल चार दिन का कलेक्शन

DAY COLLECTION
पहले दिन1.50 करोड़ रुपये
दूसरे दिन 1.25 करोड़ रुपये
तीसरे दिन 1.25 करोड़ रुपये
चौथे दिन 75 लाख रुपये कमाए
4 दिन में कुल कमाई4.75 करोड़ रुपये
Tiger 3 साउथ में टोटल चार दिन का कलेक्शन

सलमान खान का जितना रुतबा है उस हिसाब से डब वर्जन का यह कलेक्शन काफी कम है इस तरह टाइगर 3 का जादू साउथ के दर्शको में नहीं चल सका है और फैन्स ने डब वर्जन को सिरे से ख़ारिज कर दिया है.

Tiger 3 star cast

टाइगर 3 को मनीष शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया गया है और फिल्म में लीड रोल में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी हैं जबकि शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का कैमियो है.

Tiger 3 हिंदी वर्जन Box Office collection

DAY COLLECTION
पहले दिन43 करोड़ रुपये
दूसरे दिन 58 करोड़ रुपये
तीसरे दिन 43.5 करोड़ रुपये
चौथे दिन 20.5 करोड़ रुपये
4 दिन में कुल कमाई165 करोड़ रुपये
Tiger 3 Hindi Box Office collection

Tiger 3 Box Office Day 4 Collection को लेकर आपकी क्या राय है ? हमें निचे हमारे सोशल मीडिया पे जानकारी दे सकते है।

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

सपनों को पाने की चाहत…. Hindi Motivation Quotes ओला ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल | OLA ROADSTER X AND X+ BAJAJ PULSAR NS160 2024 PRISE AND SPECIFICATION बॉलीवुड सेलेब्रिटी की तरह खुद को रखे फिट इन 4 आदते आज से ही पाले
क्या आप भारत से है ? हा नहीं