थर्ड पार्टी बीमा के फायदे क्या क्या है और थर्ड पार्टी बिमा करना जरुरी क्यों है ? दोस्तों आज हम आपको इस लेख में समज में आये इस तरह से Third Party Insurance के Benefits बताएँगे
थर्ड पार्टी बीमा के फायदे Third Party Insurance
कानूनी दंड से बचने के लिए
दोस्तों आपको यह पता होना चाहिए की भारत में, सभी प्रकार के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी बीमा अनिवार्य है यानि की आपके वाहन कर थर्ड पार्टी बिमा वैलिड होना चाहिए । यदि आपके पास third party insurance नहीं है, तो आपको कानूनी दंड यानी की 2000 रूपये तक का चालान देना पड़ेंगा
वित्तीय सुरक्षा
यदि आपके वाहन से किसी अन्य व्यक्ति या उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है, तो तृतीय पक्ष बीमा देने वाली कंपनी उस नुकशान का भुगतान करेंगी इसमें सड़क दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली मृत्यु, चोट या संपत्ति का नुकसान शामिल है। इसके लिए आपका वाहन चलाने वाले व्यक्ति पसे वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य जरुरी नियमो का पालन करना जरुरी है।
अक्समात से प्रभावित होने वाले व्यक्ति को राहत
वाहन अकस्मात से प्रभावित होने वाले व्यक्ति को होने वाले अस्पताल के खर्च का कोई अनुमान नहीं होता इसी वजह से जब थर्ड पार्टी इन्शुरन्स लिया होता है तो उस व्यक्ति को होने वाले अस्पताल के खर्च के लिए लगने वाली थर्ड पार्टी बिमा देने वाले कंपनी आगे आती है
थर्ड पार्टी बीमा होने की वजह से आपको चिंता नहीं रहती कि दुर्घटना के बाद आपको या आपके परिवार को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ेगा
THIRD PARTY INSUrance BENEFITS IN GUJARATI
થર્ડ પાર્ટી વીમા ના ફાયદા ગુજરાતી માં ટૂંક માં જાણો

Bike insurance kaise check kare
आपके वाहन का बिमा कही पूरा तो नहीं हो गया या फिर आपके बाइक का थर्ड पार्टी बिमा का वैलिडिटी कितना बाकि है जानने के लिए यह वीडियो में दी गई जानकारी देखे
Discover more from TECH NEWS HINDI
Subscribe to get the latest posts sent to your email.