टेक की सबसे बड़ी ब्रेकिंग खबर 500 करोड़ से ज्यादा बार भारतीय वेबसाइट पे साइबर हमले ( CYBER ATTACKS )

TECH NEWS TODAY (HINDI) आज गुरुवार को सामने आयी एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुवा है जिसमे साल 2023 में भारतीय वेबसाइटों एवम एप्लिकेशन पर ५०० करोड़ से ज्यादा बार साइबर एटेक किये गए जिसमे सबसे ज्यादा स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की वेबसाइट को निशाना बनाया गया।

सुरक्षा कंपनी इंडसफेस की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है की हमलों में 10 गुना वृद्धि के साथ भारत में साफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (सास) कंपनियां उच्च मूल्य वाले ग्राहक डाटा के कारण साइबर फ्रॉड के लिए मैन टारगेट पे है ।

खुदरा और ई-कामर्स उद्योग ज्यादातर कार्डिंग हमलों के निशाने पर थे। आइटी सेवा और परामर्श, बैंकिंग, विनिर्माण, दूरसंचार और विज्ञापन जैसे क्षेत्रों का भी विश्लेषण किया गया। इंडसफेस के सीईओ आशीष टंडन ने कहा, ”कार्ड क्रैकिंग या क्रेडेंशियल स्टफिंग के साथ-साथ, हमने बॉट-संचालित, कम दर वाले डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल आफ सर्विस (डीडीओएस) हमलों का भी अधिक बार उपयोग होते देखा है।”

5.14 अरब हमले भारतीय उद्यमों, एसएमई और सरकारी संगठनों को निशाना बनाकर

टीसीजीएफ 2 (टाटा कैपिटल) द्वारा वित्त पोषित एप्लिकेशन इंडसफेस के एपट्राना नेटवर्क ने विश्व स्तर पर 6.8 अरब हमलों को हैक होने से बचाया ।जिसमे 5.14 अरब हमले भारतीय उद्यमों, एसएमई और सरकारी संगठनों को निशाना बनाकर किए गए थे।

रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में पहली तिमाही से चौथी तिमाही तक साइबर हमलों में औसतन 63 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। प्रमुख साइबर हमले के स्त्रोतों में भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, जर्मनी और सिंगापुर शामिल हैं।

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS HINDI

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top
ओप्पो K13 टर्बो स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹27,999 फिलिस्तीन को आजाद देश की मान्यता देगा ऑस्ट्रेलिया:न्यूजीलैंड बोला- हम भी विचार कर रहे गेम खेलने के लिए शोल्डर ट्रिगर वाला सबसे सस्ता फोन ‘8 કલાક જ થયા છે, હજુ ઘણું કરવાનું બાકી છે’ Trump