tech news hindi 2022 : अगर आप ट्विटर पे ट्वीट करते हे यानि आप ट्विटर युसर हे तो आप के लिए टेक न्यूज़ 2022 हिंदी के इस लेख में खुश खबर हे। ट्विटर में ट्वीट को एक बार पब्लिश कर देने के बाद ट्वीट को आप एडिट या मॉडिफाई नहीं कर सकते।
मतलब Twitter Edit Button यूसर्स के लिए उपलब्ध नहीं होता , लेकिन आखिरकार Twitter में एडिट बटन आने वाला हे। आपको बता दे की शुरुआत से ही ट्विटर यूजर्स ट्वीट के लिए एडिट बटन की मांग कर रहे हे।
Twitter Edit Button कब लॉन्च होंगा और कैसे मिलेगा [ tech news hindi 2022 ]
लेकिन ट्विटर ने अब यह फीचर जल्द ही रोल आउट कर देगा।
ट्विटर सबसे पहले लिमिटेड यूसर्स को यह फीचर उपलब्ध कराएगा।
एक जानकारी के मुताबिक ट्विटर पहले सिर्फ टवीटर ब्लू ( TWITER BLUE ) का सब्सक्रिप्शन लेने वाले युसर को ही मीलेगा.
एक जानकारी के मुताबिक ट्विटर पहले सिर्फ टवीटर ब्लू ( TWITER BLUE ) का सब्सक्रिप्शन लेने वाले युसर को ही मीलेगा
इस टवीटर ब्लू के सब्सक्रिप्शन के लिए यूसर्स को करीब 400 रूपये महीना पैसे चुकाने होते हे।
हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलोन मस्क और ट्विटर की खरीददारी को लेकर काफी सारी चर्चा ऐ सुनी होंगी आपने।
आम यूसर्स को ट्विटर एडिट बटन कब मिलेगा
दोस्तों जैसा की ट्विटर टवीटर ब्लू ( Twitter Blue ) के जरिये अपने रेवेनुए को बढ़ाने के बारे में सोच रहा हे , तो यह फीचर आम यूसर्स जो कोई एक्स्ट्रा पैसा नहीं दे रही सिवा की डाटा रिचार्ज करके ट्विटर युस कर रहे हे उन्हें यह फीचर जल्द नहीं मिलेगा
यह भी पढ़े : Tech News Hindi 2022 : टेलीग्राम की प्रीमियम सदस्यता कीमत 469 हर महीने | जाने क्या हे इसके फायदे
कैसे काम करेंगा Twitter Edit Button
एडिट किए गए ट्वीट में एक लेबल लग जाएगा जिससे आपको ये खबर हो जाएगी कि ये ट्वीट एडिट किया गया है. अच्छी बात ये है कि दूसरे यूज़र्स ये देख पाएँगे कि आपने क्या एडिट किया हे यानि आपका ओरिजिनल ट्विट भी लोगो को दिखेंगा। जो इस फीचर का होना न होने के बराबर होंगा।
टवीटर पे फॉलोवर्स बढ़ाने ने के लिए 4 काम की ट्रिक्स
दोस्तों ट्विटर पे आप भी फेमस होना चाहते हे तो यह वीडियो देखे.
Twitter Pe Followers Kaise Badhaye Video
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.