इंटरनेट पर आजकल सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक में से के है Smartphone Hanging Problem कैसे solve करे ?
जैसे जैसे स्मार्टफोन का उपयोग बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे स्मार्टफोन में कई समस्याएं भी आ रही है , लोग परेशान हो जाते है जब कोई जरूरी काम फोन से करना हो और फोन उसी समय हैंग हो जाए।
नीचे दिए गए मुद्दों का आप ध्यान रखते है तो आपका फोन हैंग न के बराबर होंगा।
- how to solve smartphone Hanging issue.
- Tips to run smartphone smoothly
- Android phone handing stop tips
Smartphone को रखे अप टू डेट
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम में जब भी कोई सॉफ्टवेयर अपडेट आता ही तो उसे अपडेट जरूर करवा ले या अपडेट आप कंपनी सर्विस सेंटर या फुल स्पीड वाले Wi-Fi से करेंगे तो अच्छा रहेगा।
Delete करे बिन जरूर डाटा
अपने देखा होंगा जब नया फोन लेते ही तब स्मार्टफोन स्मूथ चलता हे,
लेकिन जैसे टाइम बीतता है फोन हैंग करता हे, क्योंकि नए फोन के मुकाबले फोन में डाटा ज्यादा होता है।
इसलिए फोन में बिन जरूरी App , Photo , Video , Audio , जो इंपोर्टेंट नही हे उसे डिलीट करदे ।
सिर्फ हिंदी में बोलिये , ऑटोमॅटिकली टाइप हो जाएगा :
Best Hindi typing Keyboard
Internet का सही उपयोग
Internet का सही उपयोग मतलब जब फोन में इंटरनेट की जरूरत नहीं तब इन्टरनेट डाटा या वाईफाई का बटन ऑफ रखे ।
Play Store में Apps auto update को ऑफ रखे। ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर अपडेट को भी off रखे
यह भी पढ़े : फेसबुक का उपयोग करने के फायदे और नुकशान
Restart करे 3 बार दीन में
Smartphone को दीन में 3 बार रिस्टार्ट करे , इससे होंगा ये के फोन में बैक ग्राउंड में चल रही एक्टिविटी बंद हो जाएंगी .
Background App run को करे OFF
कई एप ऐसे होते ही जो आपके स्मार्टफोन में बैकग्राउड में एक्टिव होते है , इसकी वजह से फोन में प्रोसेस होने में टाइम लगता है और फोन हैंग होता हे।
Reasons Behind Hanging Of Your Smart Phone View and Download this pdf
Smartphone Hanging Problem solve की ये पोस्ट आपको कैसी लगी ?
JOIN OUR WHATSAPP GROUP CLICK HERE
- वोटर आईडी कार्ड: ई-साइन के साथ ऑनलाइन आवेदन की नई प्रक्रिया (2025)
- IND vs WI 2nd Test : क्रिकेट इतिहास में 64 साल बाद खुश खबर! वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने बनाया महा-रिकॉर्ड
- FASTag का नया नियम लागू: बिना टैग के UPI से देने होंगे सिर्फ 1.25 गुना टोल | FASTag New Rule UPI
- न्यूज़ पेपर्स के ऑनलाइन एडिशन की लिंक | List of Hindi Newspapers and News Website
- महिंद्रा थार फेसलिफ्ट लॉन्च: ₹9.99 लाख से शुरू, नई टचस्क्रीन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ आया अपडेटेड SUV
Discover more from technology news hindi
Subscribe to get the latest posts sent to your email.