बस 4 घंटे काम और कमा सकते है? 25 हजार रुपए महीना | Small business ideas hindi

Small business ideas hindi : 12 महीने चलने वाला बिज़नेस | अगर आप भी बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे जो आपको महीने के 25 हजार से 50 हजार कमा के दे तो आपके लिए एक आइडिया के बारे में जिसे करके आप भी महीने के आराम से कम से कम 25 हजार रुपए कमा सकते है।

Most Successful Small Business Ideas Hindi में आपको ऐसे बिज़नेस के बारे में जो कभी बंध नहीं होंगा

SBJI BUSINESS KAISE START KARE

Small business ideas list : छोटे बिज़नेस आईडिया हिंदी के लेख में आपको पुरे साल चलने वाले बिज़नेस के बारे में बताएँगे. आप सिर्फ दिन के 4 से 5 घंटे सब्जी बेच के कम इन्वेस्टमेंट में बिज़नेस शुरू कर सकते हे।

Small business ideas Hindi List

सब्जी बेचने का बिज़नेस पुरे साल चलने वाला बिज़नेस हे। आप मार्केटिंग यार्ड से बल्क में सब्जी खरीद के लोकल मार्किट या गल्ली मोहल्ले में ग्राहकों तक पोहचा सकते हे।

आज आप देखेंगे तो लोग रेडी मेड खाना भी आर्डर करने लगे हे। अब सब्जी बेचने का बिज़नेस 2 तरह से कर सकते हे।

आपके एरिया में दुकान या लारी खोलके।

भारत में अब हर गली, हर महोल्ले में जनरल स्टोर देखी जा सकती है, और इन जनरल स्टोर पर अब हम दुकानदारों को सब्जी बेचते भी देख सकते और लोग अब सब्जी वाले का इंतजार भी नही करते है।

सब्जी की होम डिलेवरी करके

Small business ideas hindi : आज घर की महिलाओ को कई काम होते हे ऐसे में आप फ़ोन पे आर्डर लेके उनके जरूरियात की सब्जी होम डिलीवरी कर सकते हे जिसमे आप डिलीवरी चार्ज करेंगे तो भी लोग देंगे।

तो दोस्तों जैसे की आप जानते होंगे की यह बिज़नेस कम इन्वेस्टमेंट में बड़ी कमाई वाला बिज़नेस और नुकशान भी कम होंगा और उधारी तो बिलकुल नहीं

सब्जी का बिज़नेस शुरू करने से पहले ध्यान में रखे ये बाते

• आपके पास एक अच्छा स्थान होना चाहिए जो स्वच्छ हो
• सब्जी खरीदना का सही समय सुबह या फिर शाम को हे क्युकी इसी वक्त खाना बनाने का प्लानिंग होता हे।
• आपको को सब्जी फ्रेश ही बेचनी हे नहीं तो ग्राहक दूसरी बार खरीदारी नहीं करेंगे अगर बासी सब्जी बेचीं तो।
• ग्राहकों के साथ अच्छा व्यव्हार करना हे।

Small business ideas hindi का यह आर्टिकल कैसे लगा ? आप अभी क्या काम या बिज़नेस कर रहे हे ? हमें जरूर बताये

यह भी पढ़े : BUSINESS IDEA IN 2022 IN HINDI FOR BEGINNERS

About Tech1news Website

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं