टिप्सटर Szczepan Karpiel-Bułecka (@BuKarpiel) और Anthony (@TheGalox) ने अपने ट्विट्स में आने वाले Samsung Galaxy Z Fold 3 की कुछ तस्वीरें दिखाई हैं कि यह स्मार्टफोन दिखने में कैसा हो सकता है। इन ट्विट्स को सबसे पहले SamMobile द्वारा नोटिस किया गया था। इस फोन में S Pen सपोर्ट हो सकता है। तस्वीरें दिखाती हैं कि कैसे एस पेन को वीडियो कॉलिंग के समय नोट्स बनाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। खबर ये भी है कि इसमें Hybrid S Pen का सपोर्ट हो सकता है। इस नए स्टाइलस में शार्प टिप नहीं होगी जिससे स्क्रीन को नुकसान पहुंचाने से बचाया जा सकता है। वहीं भीतरी डिस्पले पर स्क्रीन, हिंज और बेजल्स पर कवच सुरक्षा दी गई है। बाहरी बॉडी पर Corning Gorilla Glass Victus की सुरक्षा दी जा सकती है।
लीक हुई फोटो में ये भी सामने आ रहा है कि Galaxy Z Fold 3 पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है जो कि डिस्पले के अंदर सेल्फी कैमरा लिये होगा। सैमसंग इस फीचर पर काफी समय से काम कर रही थी और शायद इस फोन के साथ वह इसे रिलीज भी कर सकती है। यह फोन ब्लैक, डार्क ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन में हो सकता है। अभी इस स्मार्टफोन के लिए सैमसंग की ओर से अधिकारिक रिलीज डेट घोषित नहीं की गई है। मगर लीक्स के अनुसार यह जुलाई 2021 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।
एक अन्य टिप्स्टर के अनुसार इस फोन में 4,275mAh की बैटरी हो सकती है। साथ ही धूल और पानी से बचाव के लिए आईपी रेटिंग भी हो सकती है। पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि यह फोन एंड्रॉयड 11 के वन-यूआई 3.5 के साथ आ सकता है और इसमें कम से कम 256 जीबी तक की स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
<!–
–>
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.