सैमसंग गैलेक्सी अपने नए स्मार्टफोन को लेकर हमेशा चर्चा में रहता हे , आज हम आपको बताने वाले हे सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy M12 के बारे, आपको बता दे की इस फ़ोन की बैटरी को लेकर आजकल एक कांटेस्ट चल रहा हे। 6000mAh बैटरी के साथ आया Samsung Galaxy M12 Release Date का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हे।
अब आपको ये बताते हैं कि आखिर Samsung के नए फोन Samsung Galaxy M12 में ऐसा क्या है कि इसे #MonsterReloaded कहा जा रहा है?
Samsung Galaxy M12 का प्रोसेसर पावरफुल 8nm Exynos 850 प्रोसेसर के साथ आता हे । यह प्रोसेसर बजट स्मार्टफोन्स के लिए बेस्ट है और आपको गेम खेलने में हो या डेली टास्क के लिए एक सही स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर फोन की बैटरी फ़ास्ट चार्ज होती हे और जल्दी खत्म नहीं करता है। इसका प्रोसेसर भी एक बड़ी वजह है कि इसकी 6000mAh की बैटरी #MonsterReloaded चैलेंज में सफल रही है और इसके सामने बाकि सब फ़ैल हे।
Samsung ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M12 #MonsterReloaded इसलिए कहा है, क्योंकि इसकी बैटरी 6000 mAh की है और आप को यकीन नहीं होंगे कि यह दिन से लेकर रात तक चलती है।
साथ ही यह 15W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ है। टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग वाले इस फोन की बैटरी आपके लिए स्पेशल साबित हो सकती है और आप इसे आजमाकर देख सकते हैं।
इसका प्राइमरी रियर सेंसर ISOCELL GM2 sensor है, जिससे ली गई तस्वीर की क्लियैरिटी और पिक्सल डीटेल्स बेहद जबरदस्त हैं, ऐसा कंपनी ने बताया है। इस फोन से ली गई तस्वीर के साथ ही वीडियो भी काफी शानदार हैं और इनका रिजॉल्यूशन देख आपको विश्वास नहीं होगा कि बजट सेगमेंट में इतना अच्छा कैमरा दिया जा रहा है। चाहे अल्ट्रावाइ़ड लेंस से ली गई तस्वीर हो या मैक्रो लेंस से, रिजल्ट आपको बेहद जबरदस्त दिखेगा। साथ ही फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा, जिससे ली गई सेल्फी के आप दीवाने हो जायेंगे , यकीन न हो जरा अमायरा दस्तूर की तस्वीर देख लीजिएगा
फ़िलहाल आपको दो वेरिएंट उपलब्ध होंगे जिसमे 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 10,999 रुपये होंगी और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 13,499 रुपये होंगी।
लेटेस्ट Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर है और इसमें OneUI है, जिसमें आप सुपरफास्ट Face Unlock के साथ ही इसमें सिक्यॉरिटी और अनलॉक के लिए side-mounted fingerprint scanner मिलेंगा जो फ़ोन को और सिक्योरिटी देंगा
Black, Blue और White कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च Samsung Galaxy M12 की Sale आगामी 18 मार्च से शुरू होगी और आप इस बजट फोन को Samsung E-Store, Amazon.in के साथ ही रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं।
आप अगर इस फोन को ICICI credit card से खरीदते हैं तो EMI और Non-EMI transactions पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाएगा। साथ ही आप अगर ICICI बैंक के डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको EMI transactions पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। आप इन ऑफर्स के साथ Samsung Galaxy M12 का बेस वेरियंट महज 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह ऑफर दोनों वेरियंट पर लागू है। डीटेल के लिए क्लिक करें यहां
Read Also : Advantage and Disadvantage Of Social Media
Read Also Below Our Other Article
Gautam Adani bribery case America News (hindi) : अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट के अनुसार भारतीय बिजनेस… Read More
WhatsApp Tricks & Tips Hindi : क्या आपका भी इंटरनेट डेटा दिन खतम होने से… Read More
Mudra Loan Yojana Apply online process in Hindi all your questions can find here business… Read More
Cibil Free me kaise check kare? : आज के इस ARTICLE में हम जानेंगे फ्री… Read More
SBI Bank से पर्सनल लोन कैसे लें? आज के समय में सभी को लोन लेने… Read More
Atal Pension Yojna : अटल पेंशन योजना (Sarkari Pension Scheme) का लाभ कौन ले सकता… Read More
This website uses cookies.