RTO NEW RULES | RTO OFFICE गए बिना ही निकलेंगे ड्राइविंग लाइसेंस

RTO NEW RULES FOR DRIVING LICENSE : अगर आप इस बात से परेशान हैं कि आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है या उसका नवीनीकरण कराना है तो आपको अपने आरटीओ के पास जाने की जरूरत नहीं है।

राजमार्ग एवं सड़क परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस के सृजन और नवीनीकरण के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन

नए नियम के मुताबिक लर्निंग लाइसेंस बनवाने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

इसलिए आवेदन से लेकर लाइसेंस की छपाई तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। वहीं इलेक्ट्रॉनिक सर्टिफिकेट और दस्तावेजों का इस्तेमाल मेडिकल सर्टिफिकेट, लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस सरेंडर और इसके नवीनीकरण के लिए किया जा सकता है।

RTO NEW RULES IN HINDI

RC RENEW की भी सुविधा Online ( Vehicle Registration Certificate )

आरटीओ नियम : इस गाइडलाइन के पीछे का मकसद नए वाहन के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को आसान बनाना है। पंजीकरण प्रमाण पत्र का नवीनीकरण अब 60 दिन पहले किया जा सकता है। अस्थाई पंजीकरण की समय सीमा भी 1 माह से बढ़ाकर 6 माह कर दी गई है।

Read also: Top 30 Business Idea

ड्राइविंग टेस्ट के लिए आरटीओ जाने की जरूरत नहीं ( RTO NEW RULES TODAY )

वहीं सरकार ने लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं। उनके मुताबिक ड्राइविंग टेस्ट के लिए आरटीओ जाने की जरूरत नहीं है, यह काम ट्यूटोरियल के जरिए घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है। यह कदम पूरी कोरोना महामारी के लिए एक राहत है।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियम ( Driving licence new rules in india hindi )

Join our WhatsApp Group Click Here

इस सुविधा के लिए पंजीकरण आवश्यक

पंजीकरण प्रमाण पत्र का नवीनीकरण अब 60 दिन पहले किया जा सकता है। अस्थाई पंजीकरण की समय सीमा भी 1 माह से बढ़ाकर 6 माह कर दी गई है।

ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है

अगर आप 2 व्हील और 4 व्हील लाइसेंस के लिए आवेदन करते हे तो आपको टोटल 1350/- रूपये ऑनलाइन फीस ड्राइविंग लइसेंस की फ़ीस भरनी पड़ेंगी ।

जिसमे 300/- रूपये लर्निंग लाइसेंस फ़ीस , 200 रूपये ड्राइविंग लाइसेंस की फीस होंगी , 600 रूपये ड्राइविंग टेस्ट की फिस्ट होंगी और 200 रूपये फॉर्म 7 फी और 50 रुपए लार्निस लाइसेंस टेस्ट फी जिसका टोटल मिलके 1350 होता हे ।

ऊपर दी गई फीस की कैलकुलेशन गुजरात में ड्राइविंग लाइसेंस की फीस हे , अलग अलग राज्यों में ये कम या ज्यादा हो सकती हे ।

लाइसेंस बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

लाइसेंस बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? :

अगर आपके पास आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र में सही डिटेल्स हे तो नाम , जन्म तारीख और पता सही हे तो आपको और कोई डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं हे , इन दोनों से काम चल जाएंगे ।
अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं हे तो आप इलेक्शन कार्ड , पैन कार्ड ID PROOF के लिए इस्तेमाल कर सकते हे और एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली बिल ,
टेलीफ़ोन बिल ,RATION कार्ड का उपयोग कर सकते हे ।

RTO NEW RULES ( driving licence new rules in india hindi ) में दी गयी जानकारी के बारे में कोई सुझाव हे तो हमें निचे कमेंट करके बताये |

TECH1NEWS वेबसाइट में आपको Technology News and All Latest News in Hindi में जानकारी मिल जाती हे तो आप सब्सक्राइब ज़रूर करे | निचे बॉक्स में आप आपका E mail ID दाल के सब्सक्राइब बटन पे क्लिक करे |


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं