Realme C75 5G Price , Specification & battery : Realme C75 5G की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस मोबाइल में आपको 6.67 इंच का Full-HD+ बड़ा डिस्प्ले मिलता है, दोस्तों यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है इस वजह से वीडियो देखना या गेम खेलना, स्क्रीन पर हर मूवमेंट स्मूद और क्लियर काम करता है।

बेस्ट प्रोसेसर इस प्राइस में
Realme C75 5G फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट जो 6nm टेक्नोलॉजी पर आधारित इसका फायदा ये है कि यह फोन ना सिर्फ तेज चलने के साथ बैटरी भी लम्बे समय तक चलती है , Mali G57 GPU के साथ गेमिंग या ग्राफिक्स से जुड़ा कोई भी काम आसानी से किया जा सकता है।
Realme C75 5G Ram & ROM :
6GB RAM और 128GB स्टोरेज साथ ही वर्चुअल RAM एक्सपेंशन से आप इसे 12 GB तक बढ़ा सकते हैं।
Realme C75 5G कैमरा पर्फोमन्स
Realme C75 5G का प्राइमरी कैमरा 32MP का , जिसमें f/1.8 अपर्चर और ऑटोफोकस दिया गया है। इस मोबाइल में आपको फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है जो सोशल मीडिया और वीडियो कॉलिंग के अनुभव को बेहतर बनाता है। AI-बेस्ड इमेजिंग फीचर्स से मोबाइल से ली गई तस्वीरें और भी खूबसूरत लगत्ती है।
Discover more from TECH NEWS HINDI
Subscribe to get the latest posts sent to your email.