Realme Buds T110 की भारत में कीमत: 38 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ, यह Earbuds!

Realme Buds T110 कीमत: हेलो दोस्तों स्वागत है आपका लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वेबसाइट हिंदी भाषा में आज हम यहाँ बात करने वाले ने रियलमि के नए ईयर बड्स जो आपको कई नई टेक्नोलॉजी के साथ मिलने वाला है.

Realme buds t110

भारत में 38 घंटों की बैटरी लाइफ, Bluetooth 5.3 सहित! Realme Buds T110, भारत में 15 अप्रैल 2024 को होगा लॉन्च.

जैसा कि आप सभी जानते हैं, Realme एक प्रमुख चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। हाल ही में कंपनी ने Realme 12X 5G को भारत में लॉन्च किया, जिसे प्रशंसा मिल रही है। Realme Buds T110 में IPX5 ratings होंगी, साथ ही 20 KHz का सर्वोत्तम सुर प्रदान किया जाएगा। इसलिए, हम इस पोस्ट में Realme Buds T110 Price in India सहित Specification के सम्बंध में पूरी जानकारी साझा करेंगे।

Realme Buds T110 Price in India


बात करें Realme Buds T110 Price in India के बारे में तो Realme इस इअरबड्स भारत में 15 अप्रैल 2024 को भारत में 12 बजे लांच होगा. मिली जानकारी के मुताबिक यह तीन कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे ब्लैक, वाइट और मिंट ग्रीन कलर शामिल होंगे. इसकी कीमत ₹1,499 से शुरू हो जाएगी.

Realme Buds T110 Specification

यह इअरबड्स IPX5 वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग्स के साथ आएगा, इस बड्स में 480mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा, टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स का दावा है की यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद कम से कम 38 घंटो का बैटरी बैकअप देगा,

इसमें एनवायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन, ब्लूटूथ 5.3 और इनबिल्ट माइक्रोफोन जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.

Realme Buds T110 Features

  • इस इअरबड्स में 10mm का डायनामिक ड्राईवर दिया जायेगा, जो न्यूनतम 20Hz और अधिकतम 20KHz का ध्वनि प्रदान करेगा.
  • इसमें 480mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 38 घंटो का बैटरी लाइफ प्रदान करेगा. यह इअरबड्स फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.
  • इसमें ब्लूटूथ 5.3 मिलेगा, जो 10m का रेंज प्रदान करेगा, साथ ही इसमें वौइस् असिस्टेंट, माइक्रोफ़ोन, USB, म्यूजिक कण्ट्रोल और कॉल कण्ट्रोल जैसे फीचर्स मिल जायेंगे.


इस Tech news hindi आर्टिकल में Realme Buds T110 Price in India और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं