लोन का EMI बढेंगा RBI Monetary Policy 2023 में 0.25 फीसदी बढ़ा ब्‍याज

RBI Monetary Policy 2023 : 8 फरवरी, 2023 को हुए Monetary Policy 2023 समिति के फैसलों में रेपो दर को बढ़ा दिया गया है। इसमें 25 बीपीएस की वृद्धि की गई है।

आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास के मुताबिक, इस समय दरों में बढ़ोतरी उचित है, इससे मौद्रिक नीति चुस्त बनी रहेगी।


बता दें कि रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को लगातार छठीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी कर दी. मौद्रिक नीति बैठक (Monetary Policy Meeting) के बाद उन्‍होंने कहा कि दुनियाभर में बढ़ती महंगाई का दबाव भारत पर भी है और इस पर पूरी तरह काबू पाने के लिए एक बार फिर कर्ज की ब्‍याज दरें बढ़ाना जरूरी हो गया है.

हालांकि, इस बार रेपो रेट में सिर्फ 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है.

होम लोन पर कितना महंगा होंगा ??

What is the latest RBI monetary policy rates? : रेपो रेट में 0.25 फीसदी की वृद्धि किए जाने के बाद बैंक भी बाहरी बेंचमार्क से जुड़े लोन की ब्‍याज दरें इनती ही बढ़ा देंगे.

इस निर्णय से आपका होम लोन भी 25 आधार अंक महंगा हो जाएगा. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई अभी 8.90 फीसदी की शुरुआती ब्‍याज दर से होम लोन ऑफर कर रहा है.

ताजा बढ़ोतरी के बाद SBI बैंक का होम लोन पर ब्‍याज बढ़कर 9.15 फीसदी हो जाएगा.

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं