Rafale india deal : 63,000 करोड़ रुपये के 26 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए भारत और फ्रांस की डील

Rafale india deal : INDIA AND FRANCE DEAL भारत विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर तैनाती के लिए 26 रफाल फाइटर विमान फ्रांस ( rafale india deal cost ) रक्षा कंपनी डसॉल्ट एविएशन से ये जेट विमान खरीद रहा है।

भारत और फ्रांस ने सोमवार को भारतीय नौसेना के लिए 63,000 करोड़ रुपये की लागत से 26 नौसैनिक राफेल लड़ाकू विमानों खरीदने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए।

India and France sign deal for 26 Rafale fighter jets worth Rs 63000 crore

आपको बता दे की भारत विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर तैनाती के लिए फ्रांस की रक्षा कंपनी डसॉल्ट एविएशन से ये जेट विमान खरीद रहा है।

हिंदुस्तान टाइम्स ने पहले ही रिपोर्ट किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने इस महीने 22 सिंगल-सीट राफेल एम लड़ाकू विमानों और चार ट्विन-सीट प्रशिक्षक विमानों के लिए सरकार-से-सरकार सौदे को मंजूरी दे दी है ।

फ्रांस विमान निर्माता कंपनी डसॉल्ट एविएशन द्वारा निर्मित इस विमान को नौसेना की तत्काल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अंतरिम उपाय के रूप में आयात किया जा रहा है, जब तक कि भारत अपना स्वयं का जुड़वां इंजन वाला डेक-आधारित लड़ाकू विमान विकसित नहीं कर लेता।

राफेल एम खरीद में फ्रांस सरकार से भारतीय नौसेना के लिए हथियार, सिमुलेटर, पुर्जे, संबंधित सहायक उपकरण, चालक दल प्रशिक्षण और रसद सहायता शामिल होगी।

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS HINDI

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top
क्या आप भारत से है ? हा नहीं