Poco X5 Pro 5G हुवा लॉन्च – कम दाम में फ़ोन में Xfinity डिस्प्ले और 108MP कैमरे जैसे फीचर, कम दाम में

Poco X5 Pro 5G Price & Features in Hindi : Poco ने मिड रेंज में पोको एक्स5 प्रो (Poco X5 Pro) भारत में लॉन्च कर दिया है।

New 5G Phone Poco में 108 मेगापिक्सल का कैमरा और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। इस नए डिवाइस को पिछले साल आए Poco X4 Pro के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है।

फ़ोन में Xfinity डिस्प्ले और 108MP कैमरे जैसे फीचर, कम दाम में

Poco X5 Pro 5G में 5000 mAh बैटरी, 67W फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट, HD+ अमोल्ड और Xfinity 6.67 डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिलेगा। मार्केट में उपलब्ध रेडमी नोट 12 Pro और रियलमी 10 Pro+ को यह फोन टक्कर देगा।

फोन एस्ट्रल ब्लैक, होरिजन ब्लू और पोको यलो कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। यहां हम आपको स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और अवेलेबिलिटी के बारे में बता रहे हैं…

Poco X5 Pro 5G प्राइस और अवेलेबिलिटी


कंपनी ने पोको X5 Pro को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 6GB रैम + 128GB इनटर्नल स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपए रखी गई है। वहीं 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है।

ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल इस फोन पर कंपनी स्पेशल अर्ली एक्सेस सेल ऑफर दे रही है।

Special Offers 🙂

इस ऑफर से फोन के 6जीबी वाले वैरिएंट को 20 हजार रुपए और 8जीबी वाले वैरिएंट को 22,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। कंपनी आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड होल्डर्स के लिए 2000 रुपए का इन्सटेंट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा बायर्स को 2 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

Poco X5 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स


डिस्प्ले : स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है और इससे 900nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लेयर दी गई है।

Poco X5 Pro 5G प्रोसेसर और OS : पोको X5 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है, जिसे रन करने के लिए 6जीबी रैम और 8जीबी रैम ऑप्शन मिलते हैं। स्मार्टफोन MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Poco X5 Pro 5G कैमरा : फोन के रियर पेनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP माइक्रो सेंसर के साथ 108MP ISO CELL HM2 प्राइमरी सेंसर कैमरा मिलता है। कंपनी का कहना है कि रियर कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

बैटरी और चार्जर : फोन में 5000mAh की लीथियम ऑयन पॉलिमर बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 67 वॉर्ड का सुपर सोनिक फास्ट चार्जर मिलता है।

डायमेंशन : फोन का डायमेंशन 76.1 x 164.19 x 8.12 mm और वैट 205 ग्राम है।

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS HINDI

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

About KISHAN

Check Also

vivo v30e specification hindi

5500mAh की बड़ी बैटरी साथ में 50MP सेल्फी कैमरा VIVO NEW 5G MOBILE 2024 आज हुवा लॉन्च ,इतने सारे है नए फीचर्स

VIVO NEW 5G MOBILE 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JIO 2GB/DAY PREPAID RECHARGE PLANS LIST WITH OTT APP FREE बजाज चेतक ब्लू 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुवा लॉन्च ओप्पो आज ‘F27 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च 50MP कैमरा वाला फोन | OPPO NEW 5G MOBILE hamster kombat daily daily cipher code