Oppo A74 5G Camera , specification and price

Oppo A74 5G आज 20 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। टीज मे इस स्मार्टफोन के अंदर पंच होल डिस्पले दिखाया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। थायलैंड और कंबोडिया जैसे बाजारों में ओप्पो ने Oppo A74 5G को अप्रैल की शुरूआत में ही लॉन्च कर दिया था। ऐसा सुनने में आ रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाले Oppo A74 5G की फीचर्स कुछ अलग होंगी। जिन दो साउथ एशियन बाजारों में यह फोन लॉन्च हुआ है उनमें इसका 4G मॉडल भी उतारा गया। यह Qualcomm Snapdragon 480 SoC और रियर क्वाड कैमरा के साथ आता है।

 

Oppo A74 5G India launch timing

Oppo A74 5G का भारत में लॉन्च टाइम आज दोपहर 12 बजे का रहेगा। Amazon पर यह फोन पहले ही टीज किया जा रहा है। अभी इस फोन लॉन्च की लाइव स्ट्रीम दिखाए जाने के बारे में कोई खबर नहीं है।

Oppo A74 5G price in India

Oppo A74 5G की कीमत भारत में 20,000 रुपये से कम ही रहेगी। ओप्पो ने एक प्रेस नोट के द्वारा इसकी कीमत के बारे में बीते सप्ताह ही यह पुष्टि की थी। Oppo A74 5G थायलैंड में THB 8,999 (लगभग 21,600 रुपये) की कीमत में उपलब्ध है। इसमें इसका 6GB RAM + 128GB  रैम वेरिएंट आता है जो कि फ्लूड ब्लैक और स्पेस सिल्वर कलर ऑप्शन में है।

Oppo A74 5G specifications (expected)

Oppo A74 5G 90Hz के हाइपर-कलर स्क्रीन के साथ आयेगा। इसमें पंच होल डिजाइन होगा। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। हालांकि अभी तक इंडियन वेरिएंट की अन्य फीचर्स सामने नहीं आ सकी हैं।


पिछले दिनों एक टिप्स्टर ने बताया था कि Oppo A74 5G में AMOLED डिस्पले की बजाय LCD पैनल होगा। ऐसा भी कहा गया है कि इसके भारतीय वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और साथ में 2 मेगापिक्सल के 2 सेंसर होंगे। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। दूसरे बाजारों में लॉन्च हुए Oppo A74 5G में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फिर भी, इसके भारतीय वेरिएंट में प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 480 SoC ही दिया जायेगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंस सपोर्ट भी होगा, ऐसा कहा जा रहा है।<!–

 

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

 

Read Also : Top 10 Business Idea
Top 10 Actress in the World
Mudra Loan Full Details In Hindi

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

BAJAJ PULSAR NS160 2024 PRISE AND SPECIFICATION बॉलीवुड सेलेब्रिटी की तरह खुद को रखे फिट इन 4 आदते आज से ही पाले Deep motivational quotes New for Business & Life Gmail में गूगल लाया एक काम का फीचर , अब से मजे बच्चों का आधार कार्ड बनाते समय न करें ये गलतियां.
क्या आप भारत से है ? हा नहीं