बेटिंग ऐप्स और फर्जी लोन ऐप्स से अब मिलेगी राहत, सरकार ने उठाया ये कदम

LOAN SCAM IN INDIA : आम लोगो को फर्जी लोन ऐप्स और बैटिंग ऐप्स से निशाना बनाया जा रहा है जिसमे कई लोगो की जिन्दगिया बर्बाद हुवी है और कई घर तबाह हुवे है लेकिन अब केंद सरकार एक्शन मोड में है और वह भारतीय नागरिको को LOAN SCAM से बचाने के लिए कदम उठा रही है

सरकार ने फर्जी लोन ऐप्स और बेटिंग ऐप्स के ऐड्स पर सिकंजा कसना शुरू कर दिया है ( Loan Apps Ban In India ) और साथ ही सरकार ने RBI को एक नया KYC सिस्टम तैयार करने के सूचना दी है.

आपको बता दे की यह सिस्टम को नो योर डिजिटल फाइनेंस ऐप के नाम से पहचाना जायेगा

अवैध लोन ऐप और बेटिंग ऐप्स के ऐड्स नहीं चलेंगे अब

फर्जी लोन ऐप्स और सट्टेबाजी वाले ऐप्स पर सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुवे इन ऐप्स को बैन किया जरा रहा है , मंगलवार को मिनिस्ट्री ने अवैध लोन ऐप्स और सट्टेबाजी वाले ऐप्स को रिमूव करने का आदेश दिया।

केंद्रीय IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया

हम फर्जी लोन ऐप्स के विज्ञापनों को रोकने पर काम कर रहे हैं जिन प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह के फर्जी लोन्स ऐप्स के ऐड आते हैं.

जाने कैसे लोग इस जाल में फसते है ?

किसी भी माध्यम से ऐसे ऐप्स को डाउनलोड करने पर यूजर्स की फोटोज और कॉन्टैक्ट डिटेल्स का एक्सेस लोन प्रोवाइडर को मिल जाता है. फिर लोन रिकवरी के नाम पर इनका असली खेल शुरू होता है.

ये फर्जी ऐप्स लगातार लोन के स्कैम में फसे लोगो पर जल्द से जल्द लोन भरने का दबाव बनाते हैं और उनकी फोटोज को मॉर्फ करके वायरल करने की धमकी दी जाती है.

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं