इस देश में अब टीनएजर्स भी कर सकेंगे Google के जनरेटिव AI का इस्तेमाल

TECH NEWS HINDI : Google अब 13-17 ऐज ग्रुप के बच्चों को भी सर्च लैब्स में सर्च जेनरेटिव एक्सपीरियंस को एक्सेस कर सकेंगे। गूगल ने अपने जनरेटिव Ai फीचर्स को टीनएजर्स के लिए भी शुरू कर रहा है।

कंपनी ने बताया कि एआई-इन्फ्यूज्ड सर्च युवाओं को कठिन प्रश्नो के उत्तर हासिल करने में मदद कर सकता है जिनका उत्तर वो नियमित सर्च इंजन से नहीं पा सकते हैं। ताकि वो अपने हर सवाल के बेहतर जवाब पा सकते हैं।

कैसे और किसको होगा फायदा

अगर आपके पास Google का अकाउंट है तो 13 से 17 साल के जो टिन एज लोग है वो गूगल ऐप या क्रोम डेस्कटॉप ऐप की मदद से सर्च लैब के लिए रजिस्टर कर सकेंगे , इससे SGE तक का एक्सेस मिल सकता है आपको बता दे की SGE एक ऐसा टूल है जो आपको सर्च करने पर ब्राउज आसान और फ़ास्ट बना देता है। जिससे आप आसानी से महत्वपूर्ण जानकारी खोज सकेंगे

AI क्या है ? ( What is AI Technology [hindi] )

आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंप्यूटर, रोबोट या सॉफ़्टवेयर को जैसे कोई मानव मस्तिष्क सोच रहा है या कर रहा है इस तरह से कमांड देती है। AI को बनाने का मकसद इंसानी दिमाग की तरह काम करना और जो काम करने में कई दिन लग जाते है वह काम कुछ घंटो में AI के माध्यम से कराना है

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं