Nokia t21 launch date को लेकर बड़ा खुलाशा : NOKIA का धमाकेदार फीचरवाला टेबलेट लॉन्च , 3000 रूपये का…
नोकिआ T21 टेबलेट भारत लॉन्च हो गया है। नोकिआ की पेरेंट कंपनी HMD ग्लोबल 2023 में अपना पहला प्रोडक्ट लॉन्च किया है।
इस टेबलेट में टफ एलुमिनियम बॉडी दी गई है। टेबलेट को बनाने में 60 % रीसायकल प्लास्टिक कवर का उपयोग हुवा है।
रियर कैमरा 8 मेगा पिक्सेल का है। टेबलेट में 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज दिया गया
T 21 WI – FI वर्शन की किम्मत 17,999/- रूपये है.
T 21 LTE + Wi-Fi वैरिएंट की किम्मत 18,999 रुपये है.
nokia t21 launch date in india
Nokia T21 की प्री-बुकिंग 17 जनवरी से शुरू हो गई है.
Discount on Nokia T21 Tablet
Nokia T21 पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही कंपनी 1999 रुपये का फ्लिप कवर भी दे रही है.
इसको 22 जनवरी से रिटेल स्टोर्स और पार्टनर पोर्टल पर उपलब्ध करवाया जाएगा.
Nokia T21 के स्पेसिफिकेशन्स
Nokia T21 में टफ एल्युमीनियम बॉडी दी गई है. ये टैबलेट की ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 है.
खासबात की कंपनी ने कहा है कि इसमें दो साल तक OS अपग्रेड दिया जाएगा. इसके साथ 3 साल तक मंथली सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे.
Nokia T21 डिस्प्ले
Nokia T21 में 10.36-इंच की 2K स्क्रीन दी गई है. कंपनी का दावा है कि इससे यूजर्स को क्रिस्प और डिटेल व्यूइंग एक्सपीरिएंस मिलेगा.
Nokia T21 बैटरी
इस टैबलेट में 8200mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 15 घंटे तक वेब-ब्राउजिंग, पूरी टीवी सीरीज देखने या 7 घंटे कॉन्फ्रेंस कॉल्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
खास फीचर नोकिआ टी21
इस टैबलेट से HD वीडियो और वॉयस कॉलिंग की जा सकती है. इसमें Google Kids Space भी दिया गया है. इससे बच्चों को एजुकेशनल कंटेंट मिलेगा.
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.