व्हाट्सप्प ज्यादा इंटरनेट डाटा ले रहा है ? आजमाए ये तरीका | WhatsApp Tricks 2023

New WhatsApp Tricks In Hindi 2023 : आज सभी ऑनलाइन मैसेज में ज्यादातर WhatsApp का इस्तेमाल होता है।जिसमे टेक्स्ट मेसेज के साथ फोटो और वीडियो की भी लेनदेन होती है।

WhatsApp Secret Setting 2023 ( Hindi )

हम आपको बताएँगे कुछ ऐसे तरीके जो कम डाटा खपत में आपका काम कर देगा

  • स्टेप 1: सेटिंग्स टैब को एक्टिवेट करें।
  • स्टेप 2: डाटा यूसेज ऑप्शन को सेलेक्ट करने के साथ ही उस लिस्ट को यूजर्स देख पाएंगे जो बैकग्राउंड में डाटा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • स्टेप 3: इस लिस्ट से व्हाट्सएप को चुनें और फिर कंटीन्यू करें।
  • स्टेप 4: इस फंक्शन को टर्न ऑफ करने के लिए बैकग्राउंड डाटा यूसेज ऑप्शन को टॉगल ऑफ करें।

इसके अलावा एक और ऑप्शन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद सेल्युलर डाटा ऑप्शन को चुनें और स्लाइडर को मूव करें। इस फंक्शन को टर्न ऑफ करने के लिए व्हाट्सएप ऑप्शन को चुनें।

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं