NEW JIO RECHARGE PLAN : देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में जिओ का नाम भी शामिल है । जिओ ने यूजर्स को हमेशा खुश रखने के लिए हमेशा ही अन्य टेलीकॉम कंपनियों से किफायती रिचार्ज प्लान लॉन्च किये है , आज हम ऐसे ही जिओ रिचार्ज प्लान्स 2024 के ऑफर्स की बात कर रहे है।
जिओ के पास कई अलग अलग कैटेगरी के रिचार्ज प्लान्स है जैसे की क्रिकेट प्लान, एंटरटेनमेंट प्लान, डेटा बूस्टर प्लान, डेटा पैक, नो डेली लिमिट प्लान और भी कई अन्य रिचार्ज प्लान्स है।
जियो के पास 1 दिने से लेके 365 दिन के लिए ढेरों प्लान है और अगर आप जियो के सस्ते और किफायती लॉन्ग-टर्म प्लान की तलाश कर रहे हैं तो यह टेलीकॉम न्यूज़ के रिचार्ज ऑफर्स 2024 का लेख आपके लिए ही है।
ऐसे ही प्लान के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो आपको लंबी वैलिडिटी, ढेर सारा इंटरनेट डाटा के साथ-साथ कैशबैक ऑफर भी शामिल है।
JIO 866 रिचार्ज प्लान्स की जानकारी
जियो के इस रिचार्ज प्लान की की किम्मत 866 रुपये है। जिओ का या रिचार्ज प्लान शानदार ऑफर दे रहा है। दोस्तों जिओ के 866 वाले प्लान से रिचार्ज करते हैं तो 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी तो मिलेगी ही साथ ही 84 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉल कर सकेंगे साथ ही 100 SMS प्रति दिन और 2 GB HIGHSPEED इंटरनेट डाटा भी मिलेगा

जिओ के इस प्लान में आपको 50 रुपये का कॅश बैक भी मिल रहा है और साथ ही स्विगी लाइट का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा जो आपको निचे दिए गए फोटो में जानकारी दी गई है

Jio का यह 866 वाला रिचार्ज प्लान आपको पसंद आया और हमें जरूर बताये की क्या आपको यह प्लान की जानकारी पहले से ही थी ?
Discover more from technology news hindi
Subscribe to get the latest posts sent to your email.